आल इंडिया मास्टर्स बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट, आगरा में चंडीगढ़ मास्टर्स का दबदबा
All India Masters Badminton Ranking Tournament in Agra
चंडीगढ़ 30 जनवरी, 2026: All India Masters Badminton Ranking Tournament in Agra: आल इंडिया मास्टर्स बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में चंडीगढ़ के अनुभवी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। 35+, 40+, 45+ और 50+ आयु वर्ग में भाग ले रही चंडीगढ़ टीम ने कुल 10 पदक अपने नाम किए, जिनमें 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आगाज भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने किया। टूर्नामेंट में देशभर से करीब 700 एंट्री प्राप्त हुईं, जिससे इसकी प्रतिस्पर्धात्मकता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
• दीपक सक्सेना और पंकज नथानी रहे बेस्ट: दीपक सक्सेना (50+) ने मिक्स्ड डबल्स (50+) में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की उर्वशी थापा के साथ कर्नाटक के परिमेलाझगन और बानू एस को 21-16, 21-11 से हराया। मेंस डबल्स (50+) के फाइनल में दीपक सक्सेना और रजनीश भाटिया के साथ जोड़ी बनाई, लेकिन वे थ्री सेट फाइनल में हार गए। उन्होंने परिमेलज़ाघन और विकास शर्मा के साथ मैच को 21-18, 21-23, 12-21 से गंवाने के बाद सिल्वर मेडल हासिल किया।
• पंकज नथानी (40+) ने दो स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर दोनों में स्वर्ण पदक जीतकर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने मिक्स्ड डबल्स (40+) में दिवा अरोड़ा के साथ राघवन और अदिति रोडे को सीधे सेटों में हराया। इसके बाद मेंस डबल्स (40+) में मनीष गुप्ता के साथ मिलकर शीर्ष वरीय जयन जेम्स और राजेश कृष्णन को कड़े मुकाबले में 21-18, 14-21, 21-10 से पराजित किया।
इन शटलर्स को भी मिले मेडल:
• साहिल कटलेरिया – गोल्ड मेडल (मेंस सिंगल्स 35+), पंजाब के रविजोत को हराया
• रजनीश भाटिया – सिल्वर मेडल (मेंस डबल्स 50+)
• माला गाबा – दो सिल्वर मेडल (विमंस सिंगल्स 40+ और वुमेन्स डबल्स 40+)
• निखिल चारी – सिल्वर मेडल (मेंस सिंगल्स 50+)
• लविता सिंगला – सिल्वर मेडल (विमंस डबल्स 50+), दिल्ली की सुचित्रा मिश्रा के साथ
• गीता महाजन – ब्रॉन्ज मेडल (वुमेन्स सिंगल्स 45+)
इस उपलब्धि पर चंडीगढ़ बैडमिंटन से जुड़े अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। चंडीगढ़ बैडमिंटन संघ की ओर से श्री सुरिंदर महाजन ने सभी पदक विजेताओं की सराहना की। कर्नल राज परमार ने कहा कि स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट चंडीगढ़ के सहयोग से ये खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे और भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे।
चंडीगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विजयेंद्र कुमार (आईएएस) ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए सफलता की कामना की।