Chandigarh GMCH-32 God Photos Viral

चंडीगढ़ के अस्पताल में भगवान का बड़ा अनादर; दीवार पर लगी तस्वीरों के पास थूक रहे हैं लोग, धार्मिक भावनाएं भड़कीं

Chandigarh GMCH-32 God Photos Viral

Chandigarh GMCH-32 God Photos Viral

Chandigarh GMCH-32 God Photos Viral: इस दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जो इस हद तक गिर चुके हैं कि उनमें अब न तो भगवान का डर बचा है और न ही उनके लिए सम्मान की भावना| तभी तो वह भगवान का अनादर कर रहे हैं| दरअसल, मामला चंडीगढ़ से सामने आया है| जहां गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH-32) में दीवार पर लगी हिंदू-मुस्लिम और सिख-ईसाई के भगवानों की तस्वीरों के पास लोग दनादन थूके जा रहे हैं| इसके साथ ही लोग दीवार की इस जगह पर कचरा फैलाने से भी पीछे नहीं हट रहे|

बतादें कि, भगवान की तस्वीरें दीवार पर काफी नीचे लगी हुईं हैं और ऐसे में जब लोग कचरा करते हैं या पान-मसाला-तंबाकू खाकर थूकते हैं तो भगवान की तस्वीरों पर यह सारी अशुद्धि सीधे तौर पर फैलती है| लोगों के थूकने की छींटें भगवान की तस्वीरों पर पड़ते हैं| फिलहाल, यह सब सामने आने के बाद अब धार्मिक भावनाएं भड़क उठी हैं|

ट्विटर पर डाली गईं तस्वीरें

बतादें कि, गुरमीत सिंह भांखरपुर नामक ट्वीटर यूजर ने GMCH-32 की दीवार पर लगी भगवान की इन तस्वीरों को ट्विटर पर डाल कड़ी आपत्ति जाहिर की है। गुरमीत ने हॉस्पिटल प्रबंधन से मांग की है कि इन धार्मिक तस्वीरों को यहां से तत्काल हटा लिया जाए। इनका काफी अनादर हो रहा है।

Chandigarh GMCH-32 God Photos Viral
Chandigarh GMCH-32 God Photos Viral

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद में विरोध

इधर, इस मामले के सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल (चंडीगढ़-पंजाब) के अध्यक्ष विजय सिंह भारद्वाज ने भी भगवान के इस अनादर गहरा रोष व्यक्त किया है| भारद्वाज ने तुरंत इन तस्वीरों को यहां से हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम हो रहा है| हम इसका विरोध करते हैं|

यह पढ़ें- चंडीगढ़ में कपल से कार की लूट, VIDEO; असली नहीं नकली पिस्टल से की वारदात, बैकसीट पर बैठ कनपटी पे तान दी थी