Chandigarh Girl- चंडीगढ़ के पार्क में जलते हुए मिली युवती, हड़कंप; लोगों की सूचना पर पुलिस-फोरेंसिक टीम पहुंची

चंडीगढ़ के पार्क में जलते हुए मिली युवती, हड़कंप; लोगों की सूचना पर पुलिस-फोरेंसिक टीम पहुंची, PGI रेफर पीड़िता की मौत होने की खबर!

Chandigarh Girl Found in Burnt Condition At Park News Latest Update

Chandigarh Girl Found in Burnt Condition At Park News Latest Update

Chandigarh Girl Found Burnt: चंडीगढ़ के सेक्टर-35 इलाके में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया। जब यहां पार्क में एक युवती जलती हुई पाई गई। वहीं युवती को जलता हुआ देख किसी ने इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवती को सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन पीड़िता की गंभीर हालत को देख यहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया।

वहीं अब खबर आ रही है कि पीजीआई में इलाजरत पीड़िता की मौत हो चुकी है। हालांकि, पीड़िता की मौत को लेकर अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। कहा यह भी जा रहा है कि उसका इलाज चल रहा है। साथ ही इस बारे में पुलिस की ओर से भी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। मामले में पुलिस बयानबाजी करने से बचती हुई दिख रही है। पीड़िता की पहचान को लेकर भी अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया

एक ओर जहां इस पूरे मामले में पुलिस के साथ-साथ सीएफ़एसएल व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन के साथ वहां से साक्ष्य जुटाने की कोशिश की तो वहीं दूसरी ओर एक युवक को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। मामले में उक्त युवक संदिग्धता के घेरे में है। पुलिस युवक से पूछताक्ष कर रही है।

कहा जा रहा है कि, जब युवती जली तो उस वक्त एक युवक उसके साथ था। जो कि यही है। माना जा रहा है कि, युवती खुद से नहीं जली बल्कि किसी ज्वलनशील पदार्थ के माध्यम से उसे जलाया गया। मामले में प्रेम-प्रसंग का एंगल भी सामने आ रहा है। शक है कि, प्रेम-प्रसंग में किसी विरोध यह अन्य किसी बात को लेकर यह वारदात की गई।

फिलहाल, इस मामले के संबंध में आगे की अपडेट के साथ यह खबर अपडेटेड कर दी जाएगी। मामले में युवती के संबंध में और पुलिस से ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है।


रिपोर्ट- रंजीत शम्मी