Chandigarh Congress President- चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष को पाकिस्तानी नंबर से धमकी; एचएस लकी को 2 बार कॉल आई, SSP से सुरक्षा मांगी

चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष को पाकिस्तानी नंबर से धमकी; एचएस लकी को 2 बार कॉल आई, SSP से शिकायत कर सुरक्षा मांगी

Chandigarh Congress President HS Lucky Receives Threat From Pakistani Number

Chandigarh Congress President HS Lucky Receives Threat From Pakistani Number

Chandigarh Congress President: चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष और स्थानीय लोकसभा सीट से चर्चित दावेदार हरमोहिंदर सिंह लकी को धमकी दी गई है. उन्हें एक पाकिस्तानी नंबर के जरिए व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी गई। एचएस लकी का कहना है कि, उन्हें दो बार पाकिस्तानी नंबर से कॉल की गई। जब पहली बार उन्होंने कॉल उठाई तो कॉल पर मौजूद शख्स ने उनका नाम लिया और इलाज कर देने की बात कही। इसके बाद उन्हें दोबारा भी उसी नंबर से कॉल आई. जो उन्होंने रिसीव नहीं की। फिलहाल, धमकी भरे कॉल से एचएस लकी और उनके परिवार में चिंता और डर का माहौल है। एचएस लकी ने इस बारे में चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर को लिखित में सारी जानकारी दी है और शिकायत दर्ज कराते हुए अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा मांगी है।

SSP को बताया वो नंबर, जिससे आई कॉल

चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी ने एसएसपी कंवरदीप कौर को लिखित में जानकारी हुए कहा- ''आज सुबह मुझे पाकिस्तान नंबर +92-3326267411 से दो व्हाट्सएप कॉल प्राप्त हुईं, पहली कॉल मैंने उठाई जिस पर कॉल करने वाले ने मेरा नाम लिया और कहा "लकी पुत बोलदा- कोई ना तेरा इलाज कर दयांगे"। इसके बाद दूसरी कॉल आई, जिसका मैंने उत्तर नहीं दिया। एचएस लकी ने बताया कि, उक्त नंबर पर जय बलकारी भी लिखकर आ रहा है। इससे पहले भी सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव वाले दिन मुझे पाकिस्तान नंबर (+92-3274456798) से फोन आया था और फोन करने वाला मेरे बेटे का हालचाल पूछ रहा था। कृपया इन व्यक्तियों के खिलाफ कानून के अनुसार उचित कार्रवाई करें और मेरे आवास और मुझे पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करें।''

पुलिस करेगी जांच

फिलहाल चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस पता लगाएगी कि आखिर एचएस लकी को पाकिस्तान से कौन धमकी दे रहा है? पाकिस्तानी नंबर से किसने कॉल की? धमकी देने वाला चाहता क्या है और एचएस लकी को क्यों धमका रहा है? बहराल, अब पूरा माजरा पुलिस की जांच-पड़ताल से ही सुलझेगा।

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं एचएस लकी

लोकसभा चुनाव को लेकर हर तरफ उम्मीदवारों की घोषणा हो रही है लेकिन अब तक एक एकलौती हॉटसीट चंडीगढ़ के लिए न तो बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है और न ही कांग्रेस ने। चंडीगढ़ सीट पर दोनों पार्टियों के लिए अपने उम्मीदवार डिक्लेयर करने में गहरा पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस की बात करें तो पार्टी की तरफ सबसे पहले दावेदार हैं पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल। इसके बाद मनीष तिवारी का नाम भी जोरदार चर्चा में है और इसके साथ ही एचएस लकी की उम्मीदवारी पर चर्चा बनी हुई है।