राज्यपाल ने बीबीएमबी रूफटॉप सोलर पावर पलांट का उद्घाटन किया; कहा- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम

Chandigarh BBMB Rooftop Solar Power Plant Inauguration
Chandigarh BBMB News: पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक गलुाब चंद कटारिया ने बुधवार को बीबीएमबी के सेक्टर 35-बी चंडीगढ़ स्थित बीबीएमबी अधिकारी विश्राम गृह में 55 kWp रूफटॉप सोलर पावर पलांट एवं वर्षा जल संचयन प्रणाली का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बीबीएमबी के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी एवं बीबीएमबी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। यह सोलर प्रोजेक्ट प्रतिवर्ष लगभग 77,088 यूनिट स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा का उत्पादन करेगा, जिससे कार्बन फुटप्रिंट में कमी आएगी और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।
राज्यपाल कटारिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा यह स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सतत विकास और आने वाली पीढ़ियो के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाने के प्रति बीबीएमबी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर बीबीएमबी के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने कहा सौर ऊर्जा का उपयोग कर बीबीएमबी ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है और राष्ट्र के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को समर्थन दे रहा है। बीबीएमबी स्थल पर स्थापित वर्षा जल संचयन प्रणाली भी जल सरंक्षण एवं भू-जल स्तर को रिचार्ज करने में सहायक होगी, जिससे यह पहल ऊर्जा एवं जल संरक्षण दोनों की दिशा में एक संतुलित कदम सिद्ध होगी।