CBI raids 19 premises including Panchkula-Chandigarh of former CMD of WAPCOS

सीबीआई ने वाप्कोस के पूर्व सीएमडी के पंचकूला-चंडीगढ़ समेत 19 परिसरों पर मारे छापे

CBI raids 19 premises including Panchkula-Chandigarh of former CMD of WAPCOS

CBI raids 19 premises including Panchkula-Chandigarh of former CMD of WAPCOS

CBI raids 19 premises including Panchkula-Chandigarh of former CMD of WAPCOS- पंचकूला (अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा)। आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में सीबीआई ने वाप्कोस के पूर्व सीएमडी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया और तलाशी के दौरान लगभग 20 करोड़ रुपये (लगभग) की नकदी बरामद की।  बताया गया कि आज दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, सोनीपत और गाजियाबाद में आरोपी के परिसरों में लगभग 19 स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें लगभग 20 करोड़ रुपये बड़ी नकदी, बड़ी मात्रा में गहने, कीमती सामान और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

भारत सरकार के उपक्रम और जल शक्ति मंत्रालय के तहत वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज इंडिया (वाप्कोस) लिमिटेड के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर रहे राजेंद्र गुप्ता सहित परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया।

इस छापेमारी में टीमों ने पंचकूला और चंडीगढ़ में छापेमारी की। पूर्व सीएमडी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोप लगाया है कि आरोपी ने 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2019 तक उनके पास आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति थी। यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी के नाम से एक परामर्श व्यवसाय शुरू किया। आरोपियों की कथित अचल संपत्तियों में फ्लैट, व्यावसायिक संपत्तियां और दिल्ली, गुरुग्राम, पंचकूला, सोनीपत और चंडीगढ़ में एक फार्म हाउस शामिल हैं।