19 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला दर्ज
Case registered for kidnapping
अर्थ प्रकाश/नीरज सिंगला
जींद, 31 मार्च। Case registered for kidnapping: जिले से एक लड़की और एक महिला के लापता होने का समाचार है। पुलिस में लड़की की गुमशुदगी के मामले में एक ही वक्त के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है जबकि महिला का गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।
अलेवा के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी 19 वर्षीय लड़की कल शाम को घर से कहीं चली गई। लड़की के पिता ने शक जाहिर किया है कि उसकी बेटी को जींद निवासी अमन नामक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। अलेवा थाना पुलिस ने अमन के खिलाफ लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरे मामले में जुलाना थाने के अंतर्गत आने वाले गांव किला जफरगढ़ से 28 वर्ष की महिला कल शाम को घर से बिना कुछ कहे कहीं चली गई। महिला के पति की शिकायत पर जुलाना थाना पुलिस ने महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                