Case on CM Charanjit Channi and Sidhu MooseWala

Punjab Election: सिर पर वोटिंग और अब CM चन्नी पर केस, सिंगर सिद्धू मूसेवाला भी फंसे

Case on CM Charanjit Channi and Sidhu MooseWala

Case on CM Charanjit Channi and Sidhu MooseWala

Punjab Election: पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर अब सिर पर वोटिंग है और इस बीच मानसा से एक बड़ी खबर आ रही है| बताया जा रहा है कि CM चरणजीत सिंह चन्नी और यहां से कांग्रेस उम्मीदवार सिंगर सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ केस दर्ज हुआ है| बताते हैं कि चुनाव प्रचार नियमों का उलंग्घन करने पर दोनों पर केस दर्ज किया गया है और आगे की बनती कार्रवाई की जा रही है|

चुनावी शोर थमा पर किया प्रचार...

बतादें कि, 18 फरवरी शुक्रवार शाम से ही पंजाब में चुनावी प्रचार पर बैन लग गया लेकिन बताते हैं कि प्रचार पर बैन लगने के बावजूद भी CM चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धू मूसेवाला ने मानसा में घर-घर जाकर प्रचार किया|

कल 20 फरवरी को वोटिंग...

पंजाब में अगर वोटिंग की बात करें तो यहां एक ही चरण में वोटिंग होनी है| कल 20 फरवरी को पंजाब में वोट पड़ेंगे| जहां अब तो बस जनता को ही यह निर्णय लेना है कि वह किसे पंजाब की सत्ता देना चाहती है और किसे पंजाब की सत्ता से बाहर करना चाहती है| बतादें कि, 10 मार्च को चुनाव का रिजल्ट आएगा|