क्या मैं पाकिस्तान जिंदाबाद भी नहीं बोल सकता? स्टेडियम में पुलिस और फैन आपस में भिड़े
BREAKING
'रिश्वत लेते पकड़ा तो फिल्मी स्टाइल में चीखने लगा'... कर्नाटक के इस पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर दौड़ रहा, देखिए हरियाणा में फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार; सोनीपत में पुलिस ने दबोचा, लोगों के सामने रौब झाड़ता घूम रहा था, शक होने पर कार्रवाई जालंधर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी; ईमेल के जरिए भेजा गया मैसेज, पुलिस-बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर, जांच जारी 'मुसलमानों को गालियां देने से भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा'; बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- हिंदु खुद अपनी कमियां सुधारें तिरुमाला लड्डू पर झूठ के लिए नायडू, पवन को भक्तों से माफी मांगनी चाहिए

क्या मैं पाकिस्तान जिंदाबाद भी नहीं बोल सकता? स्टेडियम में पुलिस और फैन आपस में भिड़े

Pakistan Zindabad Controversy

Pakistan Zindabad Controversy

Pak Fans and Police: वर्ल्ड कप 2023 में बीती रात (21 अक्टूबर) एक नया विवाद खड़ा हो गया. बेंगलुरु में खेले गए पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में पाक फैंस को उनकी टीम को चियर करने से रोक दिया गया. यहां पुलिस ने पाक फैंस को साफ तौर पर हिदायत दे डाली कि स्टेडियम में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए जाएंगे. इसे लेकर स्टेडियम में तो बवाल हुआ ही, साथ ही अब सोशल मीडिया पर भी कोहराम मचा हुआ है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक सुरक्षा अधिकारी पाक फैन से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे न लगाने को कह रहा है. इसके जवाब में फैन यह दलील देते हुए भी नजर आ रहा है कि वह पाकिस्तान से है और पाकिस्तान के नारे नहीं लगाएगा तो किसके लगाएगा. फैन को यह भी कहते हुए सुना जा रहा है कि स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मैच चल रहा है और लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं तो वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लगा सकता. इस पर पुलिसकर्मी ने यह भी कह डाला कि भारत माता की जय के नारे लगाए जा सकते हैं, पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं.

'पाक फैंस को रोकना गलत'

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया है तो पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस बेहद गुस्सा हैं. फैंस का कहना है कि भारत में पाक फैंस अपनी ही टीम को चियर नहीं कर पा रहे हैं. कुछ भारतीय क्रिकेट फैंस भी पुलिस के इस रवैये को सही नहीं बता रहे हैं. दरअसल, खेल के मैदानों में हर दर्शक को अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने का अधिकार होता है. ऐसे में बेंगलुरु से सामने आया यह वीडियो निश्चित तौर पर बड़े विवाद की वजह बन सकता है.

मिकी आर्थर भी लगा चुके हैं यह आरोप

इससे पहले पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने भी एक आरोप लगाया था कि भारत में हो रहा वर्ल्ड कप एक आईसीसी इवेंट नहीं बल्कि बीसीसीआई इवेंट बनकर रह गया है. उन्होंने यह भी कहा था कि स्टेडियम में न तो पाकिस्तानी म्यूजिक चलता है और न ही ज्यादा पाक फैंस को भारत आने का वीजा मिल रहा है.

यह पढ़ें:

हार्दिक पांड्या की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, न्यूजीलैंड के खिलाफ कौन करेगा उन्हें रिप्लेस?

बांग्लादेश के खिलाफ शमी को मौका मिलना चाहिए : मनोज तिवारी

एसीएल चोट से जूझ रहे नेमार की होगी सर्जरी