Camp was Organized to Deposit: बकाया लीज की राशि ऑन द स्पोट जमा करवाने का लगाया कैंप, उद्योगपतियों ने लिया बढ़ चढ़ कर भाग, अवि भसीन ने स्टेट ऑफिस का जताया आभार
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

Camp was Organized to Deposit: बकाया लीज की राशि ऑन द स्पोट जमा करवाने का लगाया कैंप, उद्योगपतियों ने लिया बढ़ चढ़ कर भाग, अवि भसीन ने स्टेट ऑफिस का जताया आभार

Camp was Organized to Deposit

Camp was Organized to Deposit: बकाया लीज की राशि ऑन द स्पोट जमा करवाने का लगाया कैंप, उद्योगपतियों न

चंडीगढ़ 24 सितम्बर 2022: Camp was Organized to Deposit: शहर के उद्योगपतियों व उद्यमियों को लीज  को ऑन द स्पोट जमा करवाने से राहत दिलवाने हेतु इंडस्ट्रियल शेड वेलफेयर एसोसियेशन ने चंडीगढ़ प्रशासन के स्टेट ऑफिस के सहयोग से एसोसियेशन के चेयरमेन अवि भसीन, भाजपा इंडस्ट्री सेल के संयोजक सुनील खेत्रपाल तथा स्टेट ऑफिसर हरदीप सिंह संधू के नेतृत्व में डिस्ट्रिक इंडस्ट्री सेंटर, फेस 2 में कैंप का आयोजन किया जिसमें उद्योगपतियों व उद्यमियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और लीज का बकाया जमा करवाया।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए अवि भसीन व सुनील खेत्रपाल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व शहर के विभिन्न इंडस्ट्रियल एसोसियेशन के प्रतिनिधिमंडल उनसे अपनी इस समस्या के निवारण हेतु मिला जिस पर इंडस्ट्रियल शेड वेलफेयर एसोसियेशन ने उन्हें जल्द ही कैंप लगवाने का आश्वासन दिया, इसके पश्चात उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन के स्टेट ऑफिस के सहयोग से डिस्ट्रिक इंडस्ट्री सेंटर में लीज के बकाया राशि को ऑन द स्पोट जमा करवाने के लिए एक कैंप का आयोजन करवाकर उद्योगपतियों की समस्या का निवारण किया। इस कैंप में लगभग 150 उद्योगपतियों ने अपनी बकाया लीज को जमा करवाया।

उन्होंने बताया कि लीज को अब स्टेट ऑफिस ने ऑनलाइन कर उद्योगपतियों को बहुत राहत प्रदान की है जो कि प्रशासन का एक सराहनीय कदम है। जिसके लिए वे प्रशासन को अपने गहरे शब्दों में आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप आयोजित करवाने से प्रशासन को जल्द रिकवरी मिलेगी, साथ ही लोगों को भी राहत महसूस होगी।

अवि भसीन ने कहा कि इंडस्ट्रियल शेड वेलफेयर एसोसियेशन उद्योग से जुड़ी लगभग सभी समस्याओं को समाधान पिछले कई वर्षो से करती आई जिसके चलते उद्योगपतियों व उद्यमियों में एक विश्वास कायम हुआ है एसोसियेशन उद्योगपतियों व उद्यमियों के साथ सदैव है और उनकी समस्याओं का निवारण करना एसोसियेशन की प्रतिबद्धता है।
 
शिविर में विभिन्न उद्योग एसोसियेशन पदाधिकारियों में अरूण महाजन, एमपीएस चावला, चंद वर्मा विशेष रूप मौजूद रहे जिन्होंने सभी उद्योगपतियों को इस कैंप में आने के लिए प्रोत्साहित कर लीज जमा करवाने का आग्रह किया था।