पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा जी. आई. एस. तकनीक से सड़कों को मापना बड़ी उपलब्धि : कुलदीप सिंह धालीवाल

पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा जी. आई. एस. तकनीक से सड़कों को मापना बड़ी उपलब्धि : कुलदीप सिंह धालीवाल

Measuring Roads with Technology

Measuring Roads with Technology

चंडीगढ़, 23 नवंबरः Measuring Roads with Technology: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान(Chief Minister Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से सड़कों को मापने के लिए अत्याधुनिक जी. आई. एस तकनीक(state-of-the-art G. IS Technology) लाई गई है। आज यहां इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप सिंह(Agriculture and Rural Development Minister Kuldeep Singh) धालीवाल ने बताया कि पंजाब मंडी बोर्ड की तरफ से जी. आई. एस तकनीक से सड़कों का नाप लिया गया जोकि नवीनतम तकनीक है। जी. आई. एस तकनीक के कारण 64,878 किलो मीटर ग्रामीण लिंक सड़कों में से 538 किलो मीटर के नाप का फर्क निकला है।

कुलदीप धालीवाल ने बताया कि यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इससे रोड डाटा बुक के मुकाबले 538 किलो मीटर के नाप के टैंडरों का कुल फर्क पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सड़कों के मोड़, कोहनी मोड़, 90 डिग्री के मोड़ आदि का नाप मैनुअल तौर पर सही ढंग से लेना संभव नहीं है। इसी तरह सड़कों की रिपेयर के समय गड्ढों की चौड़ाई और गहराई का नाप मैनुअल तौर पर सही ढंग से लगाना संभव नहीं है। मंत्री ने बताया कि जी. आई. एस. तकनीक से इस नाप में भी पारदर्शिता आयेगी और मुरम्मत और सरकार का ख़र्च घटेगा।

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: