संभल में मस्जिद और 33 मकानों पर फिर चलेगा बुलडोजर, डीएम बोले-अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई
BREAKING
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट चंडीगढ़ फर्नीचर मार्केट पर बुलडोजर का विध्वंस; प्रशासन ने 400 करोड़ कीमत की जमीन छुड़वाई,

संभल में मस्जिद और 33 मकानों पर फिर चलेगा बुलडोजर, डीएम बोले-अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई

Illegal Occupation of Government land in Sambhal

Illegal Occupation of Government land in Sambhal

संभल। Illegal Occupation of Government land in Sambhal: चंदौसी में सरकारी 6.5 बीघा जमीन पर मस्जिद और 34 मकानों का अवैध निर्माण के मामले में ध्वस्तीकरण की तैयारी तेज हो गई है। प्रशासन ने सभी को नोटिस जारी किया है। प्रशासन द्वारा चिन्हित कब्जे में दो खाली प्लाट भी हैं।

डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि जिन लोगों ने फर्जी दस्तावेज या बिना किसी वैध अनुमति के मकान बनवाए हैं, उन्हें हटाया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका ने अवैध निर्माण हटाने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। सप्ताह भर में खुद नहीं हटने पर कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

हयातनगर की दरगाह शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू

हयातनगर में धर्म कूप के सामने स्थित याकूब अली शाह की दरगाह को सड़क से 30 फीट दूर शिफ्ट किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रुड़की से आई इंजीनियरों की टीम ने दरगाह के चारों हिस्से में जैक लगा दिए हैं। वहीं, मजार की नौ फीट खोदाई भी की गई है। इसके बाद मजार को चिह्नित स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

टीम का दावा है कि करीब एक सप्ताह का समय शिफ्ट करने में लगेगा। बहजोई मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना है। चौड़ीकरण की जद में मस्जिद, दरगाह और मंदिर का कुछ हिस्सा शामिल है। मस्जिद और दरगाह पूरी तरह अतिक्रमण की जद में आई तो मस्जिद कमेटी ने मस्जिद को खुद ही ध्वस्त करा दिया, लेकिन दरगाह को शिफ्ट कराया जा रहा है। यह टीम करीब 20 लाख रुपये में दरगाह को शिफ्ट करेगी। इसमें 48 जैक गुंबद को और 12 जैक मजार को हटाने में लगेंगे। 50 मजदूरों को लगाया गया है।

दरगाह की देखरेख करने वाले कारी नासिर ने बताया कि दरगाह को सड़क से 30 फीट दूर शिफ्ट किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुनील प्रकाश ने बताया कि इस अवधि के बाद चौड़ीकरण की प्रक्रिया को शुरू कराया जाएगा।

टीम का दावा है कि करीब एक सप्ताह का समय शिफ्ट करने में लगेगा। बहजोई मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना है। चौड़ीकरण की जद में मस्जिद, दरगाह और मंदिर का कुछ हिस्सा शामिल है। मस्जिद और दरगाह पूरी तरह अतिक्रमण की जद में आई तो मस्जिद कमेटी ने मस्जिद को खुद ही ध्वस्त करा दिया, लेकिन दरगाह को शिफ्ट कराया जा रहा है। यह टीम करीब 20 लाख रुपये में दरगाह को शिफ्ट करेगी। इसमें 48 जैक गुंबद को और 12 जैक मजार को हटाने में लगेंगे। 50 मजदूरों को लगाया गया है।

दरगाह की देखरेख करने वाले कारी नासिर ने बताया कि दरगाह को सड़क से 30 फीट दूर शिफ्ट किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुनील प्रकाश ने बताया कि इस अवधि के बाद चौड़ीकरण की प्रक्रिया को शुरू कराया जाएगा।