British government defends BBC

BBC के बचाव में उतरी ब्रिटिश सरकार बोले- मीडिया की आजादी सबसे महत्वपूर्ण

British government defends BBC in Parliament

BBC के मुंबई और दिल्ली ऑफिस में इनकम टैक्स के सर्वे के बाद ब्रिटिश सरकार ने संसद में बीबीसी और समाचार संस्था की संपादकीय स्वतंत्रता का बचाव किया है। एक विदेशी, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय के कनिष्ठ मंत्री ने मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में उठाए गए एक जरूरी सवाल का जवाब दिया।

खबरें और भी हैं....शिवरात्रि महोत्सव में देव दर्शन का दौर जारी,उमड़ रहा भारी जनसैलाब !
जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार आई-टी विभाग द्वारा चल रही जांच पर लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी नहीं कर सकती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए मीडिया की आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता काफी महत्वपूर्ण है।

डेविड रटली ने भारत के साथ बताये गहरे संबंध 

एफसीडीओ के संसदीय अवर सचिव डेविड रटली ने भारत के साथ व्यापक और गहरे संबंध की बात की। उन्होंने इस बात की ओर भी इशारा किया कि दोनों देश रचनात्मक तरीके से मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हम बीबीसी के साथ हमेशा खड़े हैं। हम बीबीसी को फंड करते हैं। हमें लगता है कि बीबीसी वर्ल्ड सर्विस महत्वपूर्ण है। हम चाहते हैं कि बीबीसी को संपादकीय स्वतंत्रता मिले।

खबरें और भी हैं....निरीक्षक को धक्का देकर दूसरी मंजिल से कूद गया परीक्षार्थी, वजह जान रह जाओगे दंग !