Breaking: Japan land shook by earthquake 6.1 intensity measured on scale

Breaking : भूकंप से कांपी जापान की धरती,रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.1 तीव्रता

Breaking: Japan land shook by earthquake 6.1 intensity measured on scale

Breaking: Japan land shook by earthquake 6.1 intensity measured on scale

जापान : बीते दिन शनिवार को जापान के उत्तरी मुख्य द्वीप होक्काइडो में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 माफी गई। ये झटके ऐसे समय पर आए, जब हाल ही में तुर्की और सीरिया में भूकंप ने भारी भारी तबाही मचाई थी। जापान में इस भूकंप की वजह से किसी के अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि रात 10:27 बजे होक्काइडो के पूर्वी हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। 

Powerful magnitude 6.4 earthquake strikes off the coast of Japan | Metro  News
 
कुछ दिन पहले भी जापान में आया था भूकंप

यू.एस.जी.एस की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप रात 10:27 बजे (1327 GMT) करीब 43 किलोमीटर (27 Miles) की गहराई में आया। पब्लिक ब्रॉडकास्टर NHK पर जानकारी देते हुए एक विशेषज्ञ ने स्थानी। निवासियों को लगभग एक हफ्ते तक भूकंप के लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है। जापान में भूकंप आम हैं। इस वजह से देश में सख्त निर्माण नियम हैं जो यह सुनिश्चित करने के लिए हैं कि इमारतें मजबूत भूकंप का सामना कर सकें. इतना ही नहीं एक बड़े झटके की तैयारी के लिए नियमित रूप से आपातकालीन अभ्यास भी आयोजित की जाती है।