
Bolero pickup of wedding processions fell into the ditch, 1 killed; 12 injured
खाई में गिरी बारातियों की बोलेरो पिकअप, 1 की मौत; 12 घायल
सिरमौर। सिरमौर जिले के नाहन में बारातियों से भरी बोलेरो पिकअप गाड़ी एक खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। सभी घायलों को नाहना के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह दुर्घटना सेनवाला-कोलवाला भूड़ मार्ग पर हुई है।
हादसे के कुछ मिनट बाद ही घटनास्थल पर एचआरटीसी की नाहन-कौलावालांभूड बस पहुंच गई थी. चालक व परिचालक ने तुरंत ही यात्रियों के साथ घायलों को निकालने का कार्य शुरू किया. बस में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि पिकअप के नीचे आने से जानी नुकसान हुआ है।
मृतक की पहचान 62 वर्षीय कासिम अली पुत्र नूर अली, लोहगढ़ हरिपुरखोल के रूप में कई गई है। वहीं घायलों की पहचान अब्दुल 8 साल, गनी 19 साल, भूरा 35 साल, गनी 21 साल, धूमल 40 साल, साफरदीन 35 साल, फिरोजखान 60 साल के रूप मे की गई है। बताया जा रहा है कि घायलों में से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को 108 एंबुलेंस व निजी वाहनों के जरिए डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।