रेवाड़ी की लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 40 से ज्यादा कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

रेवाड़ी की लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 40 से ज्यादा कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

Rewari Factory Blast

Rewari Factory Blast

रेवाड़ी। Rewari Factory Blast: औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा स्थित लाइफलॉन्ग फैक्ट्री में शनिवार शाम करीब पौने सात बजे ब्लास्ट होने से करीब 40 श्रमिक झुलस गए। ब्लास्ट होने से आग लग गई और चारों ओर धुआं फैल गया। ब्लास्ट के बाद पाइपों से निकले केमिकल से श्रमिकों के शरीर बुरी तरह झुलस गए। श्रमिकों को धारूहेड़ा के प्राइवेट अस्पताल और रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

श्रमिकों की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। वहीं, कंपनी में ब्लास्ट के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर धारूहेड़ा पुलिस और एंबुलेस पहुंची और झुलसे श्रमिकों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए।

औद्योगिक कस्बा स्थित जिस कंपनी में यह हादसा हुआ है वह कंपनी टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बनाती है। सामान्य दिनों की तरह शनिवार को उत्पादन कार्य जारी थी कि प्लांट में अचानक ब्लास्ट हुआ। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कंपनी में प्रेशर के कारण पाइप फट गया है। घायलों में अधिकतर लोग स्थानीय हैं और कुछ लोग दूसरे राज्यों के भी हैं।

डॉक्टर्स को अलर्ट किया, इलाज जारी

हादसे के बाद नागरिक अस्पताल पहुंचे सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव घायलों का हालचाल जानने पहुंचे। उन्होंने झुलसने वाले लोगों से बातचीत की। इस दौरान ट्रॉमा सेंटर के गेट बंद कर दिए और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया। सीएमओ का कहना है कि करीब 40 श्रमिक झुलसे हैं।

23 श्रमिकों को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर लाया गया है बाकी प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। आईएमए को अलर्ट कर दिया गया है और जो भी इलाज के लिए आए उसकी अच्छी प्रकार से देखरेख की एडवाइजरी जारी कर दी गई है। हादसे की सूचना के बाद अस्पताल से 10 एंबुलेंस को भेजा गया था। अभी तीन श्रमिकों को रोहतक रेफर किया गया है। घायलों का इलाज जारी है। रेफर करने वाले श्रमिकों की संख्या बढ़ सकती है।

कंपनी का तर्क, प्रेशर पाइप फटा, केमिकल नहीं गिरा

वहीं, हादसे के बाद लाइफलॉन्ग कंपनी के महाप्रबंधक सुभाष राणा का कहना है कि प्रेशर पाइप फटने के कारण यह हादसा हुआ है। श्रमिकों पर केमिकल नहीं गिरा है। वाहनों के पार्ट्स से मिट्टी हटाने के लिए डस्ट कलस्टर पाइप होते हैं। इस पाइप में हवा, मिट्टी और पानी होता है। शाम को यह पाइप फटा है। घायल श्रमिकों का इलाज करवाया जा रहा है।

यह पढ़ें:

Haryana: अंबाला लोकसभा सीट पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज, आरक्षित सीट पर पार्टियों का महिला प्रत्याशियों को लेकर हो रहा विश्लेषण 

Haryana: फिर से टला सैनी मंत्रिमंडल का विस्तार, मायूस हुए मंत्री बनने वाले विधायक

Haryana : उतार चढ़ाव भरा रहा है साढे नौ साल का मनोहर कार्यकाल, केंद्र व पड़ोसी राज्यों ने हरियाणा की कई योजनाओं को अपनाया