Blast occur near Golden Temple Heritage Street again in Amritsar

Golden Temple के हेरिटेज स्ट्रीट पर हफ्ते भर में हुआ ट्रिपल ब्लास्ट, पंजाब पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Blast occur near Golden Temple

Blast occur near Golden Temple Heritage Street again in Amritsar

Golden Temple Blast : पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास एक और धमाका हुआ। देर रात धमाके की आवाज सुनने को मिली है। पुलिस और फॉरेंसिंक की टीम जांच में जुट गई है। आपको बतादें कि पहला धमाका 6 मई और दूसरा धमाका 8 मई को हुआ था और अब 10 मई की देर रात हुए को तीसरा धमाका हुआ है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। डीजीपी गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की है। डीजीपी ने कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी जाएगी।' आपको बतादें कि स्वर्ण मंदिर इलाके में अभी तक तीन बम धमाके हो चुके है। NIA भी इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी। 

जालंधर संसदीय सीट पर उपचुनाव का मतदान हुआ संपन्न, जानिए कितनी फीसदी हुई वोटिंग और कब आयेंगे नतीजे

अभी तक किए जा चुके थे 3 धमाके
आपको बता दें कि अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में बीते शनिवार को पहला बम धमाका किया गया था।इस धमाके की वजह से 4-5 लोगों को चोटें भी आई थी। आसपास के घरों की खिड़कियां भी टूट गई थी। इसके करीब 32 घंटे बाद सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे के करीब दूसरा धमाका हुआ था। वही तीसरा धमाका गुरुवार रात 12:15 बजे के करीब हुआ था। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मैनेजर विकरमजीत सिंह ने बताया था कि यह धमाका श्री गुरु रामदास सरां के पिछली तरफ गलियारे के पास हुआ था। 

5 आरोपी गिरफ्तार
आपको बतादें कि 5 दिनों में अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के आसपास तीन लो-इंटेसिटी के धमाके हुए थे, जिसे पुलिस ने सुलझा लिया है। नए लोकल टेरर नेटवर्क से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बम बनाने वाले नौसिखिए थे और उनका मकसद स्वर्ण मंदिर के आसपास धमाके करके पंजाब में अशांति का माहौल पैदा करने का था। इस मामले में पंजाब पुलिस के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के मामले का खुलासा किया जाएगा। बतादें कि 10 मई को आधी रात को एक और ब्लास्ट किया गया था। ब्लास्ट करने वाले आरोपी जो की गुरु घर के पास ही सराय और अलग-अलग जगह बदल कर रह रहे थे। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास एक सप्ताह में तीन कम तीव्रता वाले विस्फोटों पर टिप्पणी करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एचएस धामी ने कहा कि यह पंजाब सरकार की नाकामी है। हम अब अपनी खुद की टास्क फोर्स को मजबूत करेंगे। हम पुलिस से इस मामले की गहन जांच करने का आग्रह करते हैं। 

जांच में नहीं होगी कोई भी कमी 
हेरिटेज स्ट्रीट की गली में हुए धमाकों की वजह से पुलिस से लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी भी हरकत में आ गई थी। धमाकों की हर एंगल से जांच की जा रही थी। पुलिस शुरूआती तौर पर इन धमाकों को आंतकी हमले से लेकर, शरारत्ती तत्वों की शरारत या फिर पर्सनल वजह तीनों तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच में जुटी हुई थी। 

1 hurt in explosion on heritage street near Golden Temple | Chandigarh  News, The Indian Express