BJP's attack on AAP regarding excise policy

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली को नशे की नगरी बना दिया - BJP

manish sisodiya

BJP's attack on AAP regarding excise policy

नेशनल डेस्क - राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार के कथित आबकारी नीति घोटाले को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.बता दें कि बीजेपी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली को नशे की नगरी बना दिया। शराब की दुकानें तीन गुना ज्यादा कर दी और ड्राई डे कम कर दिए।बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही.

बीजेपी ने आप पर लगाए आरोप 
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी ने आप पर कई गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि हजारों घर बोतलों के बंद पानी में डूबे हैं। मगर हम दिल्ली की जनता को इसमें डूबने नहीं देंगे। वहीं बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि एक ऐसी पार्टी जो दावा करती थी कि वह भारतीय राजनीति में एक नई राजनीति लेकर आएगी, उसने राजनीतिक भ्रष्टाचार करने के लिए दिल्ली के युवाओं को नशे में डुबोने से भी गुरेज नहीं किया।

खबरें और भी हैं...एमबीबीएस छात्र ने 7 मंजिला इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या की

शिक्षा मंत्री को कहा शराब मंत्री 

सुधाशुं त्रिवेदी ने आगे कहा कि आपने ऐसा कोई उदाहरण नहीं देखा होगा जहां कोई सरकार एक बोतल शराब के साथ दूसरी बोतल मुफ्त दे रही हो। इसके अलावा ऐसा भी उदाहरण नहीं देखा होगा जहां शिक्षा मंत्री ही शराब मंत्री हो। ये इनकी नई राजनीति थी। 

खबरें और भी हैं... कांग्रेस महाधिवेशन में ईवी पॉलिसी के कार्यान्वयन के लिए चर्चित रहे ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू

BJP's attack on AAP regarding excise policy