भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर कांग्रेस के मंत्रियों के बयान को दिया झूठा करार
- By Arun --
- Wednesday, 05 Jul, 2023

BJP termed the statement of Congress ministers on former Chief Minister Jairam Thakur as false
धर्मशाला:भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर कांग्रेस के मंत्रियों के बयान को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता बिक्रम ठाकुर और वीरेंद्र कंवर ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान के उपर कांग्रेस मंत्रियों के बयान निंदनीय है, तथ्यों से परे हैं और झूठ का पुलिंदा हैं।
भाजपा नेताओं ने कहा कि 2022 के आम चुनावों में कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए हिमाचल प्रदेश के बेरोजगारों के साथ धोखा किया, चिटिंग की, उन्हें झूठी गारंटियां दी और कहा कि 5 लाख बेरोजगारों को नौकरियां दी जाएंगी, एक लाख नौकरियां प्रतिवर्ष देते हुए 5 सालों में पूरा किया जाएगा। एक साल होने का हो आया है, लेकिन एक भी व्यक्ति को हिमाचल प्रदेश में नौकरी नहीं मिली है। यदि सरकार के मंत्रियों को जवाब देना है तो इस बात का जवाब दें कि 9 महीने बीत गए नौकरियां देने की प्रक्रिया क्यों बंद की ?
भाजपा ने सीधा-सीधा आरोप लगाया कि आउटसोर्स कर्मियों को सरकार निकालने में जुट गई है। वे बेरोजगार जिन्होनें अपनी जान हथेली पर रखकर कोविड की महामारी में अस्पतालों में सेवाएं दी, उनकी नौकरियां समाप्त की जा रही हैं और अब बैकडोर एंट्री करने के लिए कांग्रेस सरकार नए तरीके खोज रही है जिससे बेरोजगार ठगा सा महसूस कर रहा है। भाजपा ने कहा कि झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आए मुख्यमंत्री, मंत्री और कांग्रेस के नेता सीधा उत्तर दें न कि पूर्व सरकार पर दोषारोपण करके अपनी गारंटियों से भागे।