BJP MLA Anil Sharma says – CM Sukhu running on the guidance of Pandit Sukhram
BREAKING
दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा हरियाणा के बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा; नायब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर अब इतनी की, CM के दौरे के बाद जापान से आ रहा निवेश पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया धनतेरस पर जरूर खरीदें ये शुभ चीजें; जीवन में बढ़ती है बरकत और समृद्धि, मगर भूलकर भी क्या नहीं लेना है? चेक कर लें पूरी लिस्ट हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

BJP MLA अनिल शर्मा का कहना-पंडित सुखराम के मार्गदर्शन पर चल रहे CM सुक्खू

BJP MLA Anil Sharma says – CM Sukhu running on the guidance of Pandit Sukhram

BJP MLA Anil Sharma says – CM Sukhu running on the guidance of Pandit Sukhram

हिमाचल प्रदेश के मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा का कहना है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू उनके स्व. पिता पंडित सुखराम के मार्गदर्शन पर चल रहे हैं. यह बात उन्होंने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

लंबे समय के बाद पत्रकारों के समक्ष आए अनिल शर्मा ने इशारों ही इशारों में विरोधियों पर कई निशाने साधे. उन्होंने कहा कि आए दिन यह कहा जाता है कि उनके और सीएम सुक्खू के बीच अच्छे रिश्ते हैं और उसका कारण यह है कि सुक्खू स्व. पंडित सुखराम के मार्गदर्शन पर चल रहे हैं. 

हालांकि, मौजूदा समय में हम दोनों अलग-अलग राजनैतिक दलों में हैं, लेकिन अच्छे रिश्तों का इस्तेमाल मंडी सदर के विकास के लिए जरूर करूंगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में सिर्फ ऐसा होता रहा कि योजनाएं वो बनाते रहे और उसका स्टैच्यू यानी क्रेडिट कोई और ही ले गया.

अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी भी डर कर राजनीति नहीं की और जो भी कहा खुले तौर पर कहा. कुछ लोग उनकी जीत को पचा नहीं पा रहे हैं और हारने के बाद भी सिर्फ तबादलों के काम में ही जुटे हुए हैं, जबकि विकास को लेकर उनकी कोई सोच नहीं है.

अगर मैं चार साल घर पर सोए रहने के बाद भी भारी मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचा हूं तो इसका मतलब यही है कि उनके परिवार ने लोगों के लिए कुछ न कुछ जरूर किया है. पूर्व की सरकार में राजनैतिक कारणों से चार वर्षों तक कुछ कह और कर नहीं पाया, शायद यही कारण है कि विकास में कमी रह गई, लेकिन अब इस कमी को पूरा किया जाएगा.