BJP Assembly Candidates- BJP ने विधानसभा उम्मीदवार घोषित किए; हिमाचल की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए ये नाम आए सामने

BJP ने विधानसभा उम्मीदवार घोषित किए; हिमाचल की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए ये नाम आए सामने, फटाफट यहां देखिए

BJP Declared Himachal Assembly Candidates For By-Election

BJP Declared Himachal Assembly Candidates For By-Election

BJP Declared Assembly Candidates: राजनीति में इन दिनों लोकसभा चुनाव का माहौल है। बीजेपी ने बीते शनिवार शाम अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की थी। जिसमें हिमाचल के लिए उम्मीदवारों में एक बेहद चर्चित नाम सामने आया था। वो था कंगना रनौत का। बीजेपी ने कंगना रनौत को हिमाचल की मंडी सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।

वहीं अब बीजेपी ने हिमाचल की 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस से आए 6 बागियों को ही बीजेपी ने इन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया है। ये सभी इन सीटों पर पहले विधायक थे और पिछले महीने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग और मौजूदा कांग्रेस सरकार के साथ खड़े न होने पर दल-बदल कार्रवाई के तहत अयोग्य ठहराए गए थे। जिसके बाद इनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी। फिलहाल, अब ये बीजेपी की टिकट पर फिर से चुनाव लड़ेंगे।

हिमाचल की 6 सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के नाम

बीजेपी ने हिमाचल के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो, गगरेट से चेतन्य शर्मा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस से आए ये 6 बागी बीते शनिवार को ही दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए थे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में सभी ने बीजेपी जॉइन की थी। इस दौरान हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे थे।

BJP Declared Himachal Assembly Candidates For By-Election

BJP Declared Himachal Assembly Candidates For By-Election

 

इन 6 विधानसभा सीटों पर 1 जून को उपचुनाव

हिमाचल की इन 6 विधानसभा सीटों पर एक जून को उपचुनाव कराया जा रहा है। फिलहाल वर्तमान में इन 6 विधायकों की सदस्यता रद्द होने और 3 निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने के बाद अब हिमाचल विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 68 से घटकर 59 रह गई है। वहीं बीजेपी के पास उसके पूरे 25 विधायक हैं लेकिन कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या 40 से 34 हो गई है। हिमाचल में किसी पार्टी को बहुमत से सरकार बनाने के लिए 35 विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है।