जन्मदिन विशेष: मुख्यमंत्री के तौर पर मजबूती से आगे बढ़ रहे नायब सैनी...

जन्मदिन विशेष: मुख्यमंत्री के तौर पर मजबूती से आगे बढ़ रहे नायब सैनी...

Nayab Saini Birthday Special

Nayab Saini Birthday Special

जन-जन को भाने लगा है सीएम का सादगी भरा अंदाज'
सीएम बनाने का भाजपा का फैसला हो रहा रहा है कारगर साबित

Nayab Saini Birthday Special: भारतीय जनता पार्टी के साधारण कार्यकर्ता से लेकर प्रदेशाध्यक्ष और सरकार में राज्यमंत्री से मुख्यमंत्री तक हर भूमिका में स्वयं का साबित कर चुके नायब सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में अनूठी पहचान बना रहे हैं। आम जन सा दिखने वाला यह मुख्यमंत्री जब अपने जीवन के 56 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, तो प्रदेश की राजनीति के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में भी पार्टी के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। नारायणगढ़ के छोटे से गांव में जन्मा हरियाणा सरकार का यह नायक बिहार व दिल्ली के चुनाव में सफल रहा ही है अब पंजाब में लोकप्रियता के नए मुकाम छू रहा है। प्रदेश की महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने का वायदा निभाकर सबका भाई बन चुका यह राजनेता सत्ता के शिखर पर बैठ कर भी सबको अपना सा लगता है। अपने ठेठ हरियाणवी सरल, सौम्य अंदाज में आम जन के दिलों में लगातार जगह बना रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आज जन्मदिन है।

नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री तक के सफर पर नजर डाली जाए तो उनके परिवार की जड़ें कुरुक्षेत्र के गांव मंगोली जाटान से जुड़ी हुई हैं। बाद में उनका परिवार अंबाला जिला के गांव मिर्जापुर माजरा शिफ़ट हो गया। जहां भविष्य मे हरियाणी की चौदहवीं विधानसभा के अंतिम छह माह में प्रदेश का नेतृत्व अपने हाथ में संभालने वाला बालक पैदा हुआ। 25 जनवरी 1970 को जन्में नायब सिंह सैनी ने राजनीतिक ककहरा भाजपा की पाठशाला में ही सीखा। उन्होंने अंबाला में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर राजनीतिक पाठशाला में दाखिला लिया। इसके बाद वे किसान मोर्चा में महामंत्री बनें। इस दौरान गाय के संरक्षण के लिए चले अभियान में भी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सक्रिय से भाग लिया। बाद में वे अंबाला में भाजपा के अध्यक्ष भी बनें। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2009 का विधानसभा चुनाव भी नायरायणगढ़ हलके से लड़ा लेकिन पहला चुनाव वे हार गए। इसके बाद भी उन्होंने सक्रियता जारी रखी। उन्होंने अगला चुनाव वर्ष 2014 का भी नारायणगढ़ हलका से लड़ा और 24 हजार से अधिक वोटों से विजयी हुए। पहले ही चुनाव में जब वे जीते तो भाजपा ने भी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई। पहली ही बार में विधायक बनते ही उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया। इसके बावजूद वे पार्टी संगठन के कार्यालयों से जुड़े रहे और बारीकि से संगठन मजबूती में प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ जुटे रहे। इसके बाद उनका राज्यमंत्री का कार्यकाल पूरा भी नहीं हुआ था कि उन्हें कुरुक्षेत्र लोकसभा से वर्ष 2019 का भाजपा का टिकट थमा दिया गया। इस राजनीतिक युद्ध हमें भी वे जीते। बतौर सांसद भी उन्होंने अपने कार्य से अमिट छाप छोड़ी और वे कैथल व कुरुक्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने आमजन के बीच रहकर उनके कष्ट दूर करवाए। चाहे कैथल में सीजन प्लांट की बात हो या फिर उस समय ऑञ्चसीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध करवाने की बात हो। दवाओं से लेकर उन्होंने आमजन को मास्क व सैनीटाइजर वितरित करवाने के लिए लगातार अभियान चलवाए। बतौर सांसद उनका कार्यकाल शानदार रहा था यही कारण है कि भाजपा आला कमान उनके कार्य की इतना मुरीद हो गई कि उन्हें हरियाणा भाजपा के संगठन की कमान सौंप दी गई। बतौर सांसद उनका कार्यकाल पूरा भी नहीं हुआ था और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनें भी कुछ ही माह हुए थे कि भाजपा आलाकमान व विधायकों के समर्थन उन्हें हरियाणा की राजगद्दी सौंप दी गई और वे हरियाणा के मुख्यमंत्री बन गए।

उन्होंने करनाल से विधायक बनने के लिए चुनाव लड़ा और जीता। महज छह माह में उन्होंने हरियाणा में बतौर सीएम ऐसी छाप छोड़ी कि हरियाणा की जनता ने ऐसे माहौल में उन्हें हरियाणा की बागडोर सौंप दी, जब पूरे प्रदेश में कांग्रेस की 70 सीटें आने की बात कही जा रही थी लेकिन यह नायब सिंह सैनी ही थे जो लगातार कह रहे थे कि भाजपा की ही सरकार बनने जा रही है। उन्हें हरियाणा का चन्नी कहा जा रहा था लेकिन उन्होंने अपने राजनीतिक कौशल से वे मंजे हुए राजनीतिज्ञ साबित हुए।

प्रदेश की जनता को उन पर विश्वास ही था कि वर्ष 2024 के चुनाव में हरियाणा की जनता ने स्पष्ट बहुमत से भाजपा को तीसरी बार सत्ता सौंप दी। इसका बड़ा कारण आमजन के बीच हरियाणा के नए नवेले मुख्यमंत्री की गहरी पैठ रही। उन्होंने सीएम बनते ही प्रदेश में सीएम आवास के दरवाजे आमजन के लिए खोल दिए। अपनी पहली कलम से हरियाणा के किसानों को फसल खराबे का 88 करोड़ मुआवजा देने की शुरूआत कर मुख्यमंत्री ने आज तक ऐसे अनेकों फैसले लिए हैं, जो आने वाले समय में नजीर बनकर याद किए जाएंगे।

प्रदेश में सफर के बीच में अलाव सेंकते, सडक़ पर स्वागत के लिए खड़े और गांवों में पेड़ की छांव में बैठे बुजुर्गों व आम लोगों के बीच जाकर उनका हाल-चाल जानना और उनकी तकलीफें सुनना मुख्यमंत्री को आम जन मानस के बीच खड़ा करता है और हरियाणा का आम जन मानस यह महसूस करता है कि वे हमारे राजा नहीं बल्कि हमारे बीच के ही व्यक्ति हैं। जो आम आदमी के दुख दर्द को बखूबी समझते हैं। सत्ता का नशा चढने की बजाए नायब सिंह सैनी पर राजनीति को सेवा का माध्यम बनाने का जो जुनून सवार है, वह उन्हें निश्चित तौर पर राजनीति में नई ऊंचाईयों पर लेकर जाएगा।

वे जमीनी स्तर पर कार्य, जिन्हें नायब सिंह सैनी को आम जन मानस के बीच लोकप्रिय बनाया

मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने कैंसर के मरीजों के लिए मदद सहित 54 दुलर्भ बीमारियों के ईलाज में सहायता के लिए पोर्टल लांच किया। इसके बाद एक लाख अस्सी हजार तक की आय वाले हरियाणा के परिवारों के 84 लाख हरियाणवियों को एक हजार किलोमीटर तक निशुल्क बस यात्रा का तोहफा नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की जनता को दिया। इसके बाद हरियाणा में 50 हजार सरकारी नौकरियां देने का ऐलान किया। विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष द्वारा चयन के बावजूद ज्वाइनिंग पर सवाल उठाने पर नायब सिंह सैनी ने विश्वास दिलवाया था कि वे शपथ बाद में लेंगे और युवाओं को ज्वाइनिंग पहले करवाएंगे। परिणाम आया तो नायब सिंह सैनी ने युवाओं को शपथ लेने के दिन ही ज्वाइनिंग करवाकर अपना वायदा पूरा किया। उनकी अगुवाई में अनुसूचित जाति के ए व बी के विभाजन को मंजूरी दी गई। जिसके विभिन्न वर्गों के लिए अब सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। नायब सिंह सैनी ने दस जून को 7500 से अधिक बीपीएल लाभार्थियों को सौ-सौ गज के प्लाटों पर कवजा दिलवाया।

आमजन की शिकायतों के तुरंत निवारण के लिए उन्होंने समाधान पोर्टल शुरू करवाया। जिसके आज सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। हरियाणा में हर सोमवार व वीरवार को उपमंडल व जिलास्तर पर अधिकारी अपने कार्यालयों में बैठकर आमजन की शिकायतें सुनते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इन शिकायतों का फालोअप लेकर आगामी कार्रवाई की जाती है। स्वयं सीएम नायव सिंह सैनी कई बार इन शिविर में भाग लेकर आमजन की शिकायत सुन चुके हैं। उन्होंने पिछले साल सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश की सभी सड़कों की मरम्मत अगस्त माह तक हो जानी चाहिए। नायब सिंह सैनी ही थे, जिन्होंने भवन निर्माण मजदूरों के लिए रुके हुए लाभ को तुरंत जारी करवा दिया। यह नायब सिंह सैनी की जागरूकता ही थी कि बाड़ रोकथाम के लिए मई 2025 में ही बैठकें लेकर सख्त निर्देश जारी किए। सीएम की जमीनी स्तर पर समस्याओं की पकड़ इतनी गहरी है कि उन्होंने दाखिले के समय ही अनुसूचित जाति के बच्चों को छात्रवृत्ती देने के आदेश जारी किए। मुख्यमंत्री की अगुवाई में निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से 121 एचसीएस एलाइड सर्विसेज के अधिकारियों का परिणाम जारी कर युवाओं को सुनहरे भविष्य का रास्ता खोला। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को 100 से अधिक योगशालाएं दीं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने ग्रुप सी की नौकरियों में पात्र खिलाडियों को तीन प्रतिशत अलग से कोटा देने का ऐतिहासिक फैसला लिया। उन्होंने हिसार हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का ऐतिहासिक फैसला लिया। जिसके लिए 544 करोड़ रुपये की राशि से शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। पिछड़ा वर्ग को लाभ देते हुए उन्होंने क्रीमीलेयर की आय सीमा छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख कर दी। जिसमें वेतन व कृषि आय को शामिल नहीं करने का ऐलान किया। नायब सिंह सैनी ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों की पेंशन को 25 हजार से बढ़ाकर 40 हजार कर दी। साथ ही आपातकाल में सेनानियों व हिंदी आंदोलन के सेनानियों की पेंशन दस हजार से बढ़ाकर 20 हजार कर दी। उन्होंने जून 2024 में ही प्रदेश में जल वितरण व्यवस्था के लिए एक हजार करोड़ की भारी भरकम राशि की मंजूरी दी।

नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में तीन लाख रुपये तक निशुल्क किडनी व लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा देने का ऐतिहासिक फैसला लिया। उन्होंने इसी अवधि जून 2024 में एचकेआरएन के कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ौतरी का फैसला लिया। इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका, नगर परिषद के सफाई कर्मियों का न्यूनतम मानदेय 17 हजार करने व ग्रामीण सफाई कर्मियों का मानदेय 16 हजार करके विशेष तोहफा देने का काम किया।
कई साल से हरियाणा में सरपंचों के लिए मुद्दा बनी समस्या का समाधान करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने बिना टेंडर लगाए कार्य करवाने की सीमा 21 लाख तक तय करने व सरपंचों को हरियाणा में टीए व डीए देने का पहली बार ऐतिहासिक फैसला लागू किया। वन मित्रों को भी बीस रुपये प्रति पेड़ देने का फैसला लिया।

सीएम नायब सिंह सैनी ने अग्निवीर योजना में काम करके आने वाले युवाओं को रोजगार की गारंटी देने की पहल करते हुए कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, फोरेस्ट गार्ड व जेल वार्डन व एसपीओ की सीधी भर्ती में पहले दस प्रतिशत आरक्षण बाद में पुलिस भर्ती में इस कोटो को बढ़ाकर 20 प्रतिशत देने वाला हरियाणा का पहला राज्य बनाने का काम किया। उनकी अगुवाई में 978 पुलिस कर्मियों ने ज्वाइनिंग की। उन्होंने जल संरक्षण के लिए मानसून सीजन 2024 में कैच द रेन 2024 मिशन चलाकर जल संरक्षण सरंचनाओं का निर्माण करवाया।

मुख्यमंत्री ने एक ओर ऐतिहासिक फैसला लिया ओर हरियाणा में 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का फैसला लेकर किसानों को बड़ी राहत प्रदान की।
नायब सिंह सैनी ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में पिछड़ा वर्ग में बी श्रेणी को भी आरक्षण देने का बड़ा फैसला लागू किया। इसके साथ ही गो संरक्षण के लिए प्रतिदिन चार रुपये प्रति गाय के हिसाब से दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर पांच गुणा कर दिया और उन्होंने गाय के लिए 20 रुपये व नंदी के लिए 25 रुपये और बछड़ा बछड़ी के लिए 10 रुपये चारा राशि प्रत्येक को देने की नीति लागू की।

उन्होंने ग्रुप डी की भर्ती के बाद एचकेआरएन या अन्य माध्यम से लगे अस्थाई कर्मचारी को अन्य उपयुञ्चत रिचत पद पर नियुञ्चित का अधिकार भी संबंधित विभाग के अध्यक्ष को देने का काम किया। अगस्त 2024 में ही उन्होंने अनुबंधित कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा देने की पहल करते हुए एक लाख 20 हजार कर्मचारियों की नौकरी को पचका करने की बड़ी घोषणा की और इस योजना को लागू किया। पत्रकारों की पेंशन राशि को भी बढाकर दस से पंद्रह हजार करने के फैसले को लागू किया।

ख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीपीएल परिवारों की महिलाओं को पांच सौ रूपये में गैस सिलेंडर देने का फैसला लागू किया।
महिला उत्थान के लिए उन्होंने ड्रोन दीदी योजना के अलावा कांट्रेञ्चटर सक्षम युवा व आईटी सक्षम युवा योजना को लागू किया।
मुख्यमंत्री ने अपने दूसरे कार्यकाल में 25 हजार युवाओं को नौकरी देने के बाद अक्तूबर 2024 में सभी सरकारी अस्पतालों में क्रोनिक किडनी रोगियों को निशुल्क डायलिसिस सेवा देने की सौगात दी।
उन्होंने हरियाणा में महिला कर्मचारियों को ग्रुप सी व ग्रुप डी की महिला कर्मचारियों को उनके पसंदीदा जिलों में तैनात करने की नीति को लागू करवाया।
नायब सिंह सैनी ने गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर कई परियोजनाओं को मंजूरी दी। इसके तुरंत बाद नायब सिंह सैनी ने हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग की अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण को विभाजित करने की रिपोर्ट की सिफारिशों को मंजूरी देकर एससी एवं डीएससी को मंजूरी दी। उन्होंने सरकारी व निजी अस्पतालों में मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन करवाने की योजना को मंजूरी देकर बड़े स्तर पर लोगों को राहत प्रदान की।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में हरियाणा में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का पहला आम चुनाव पूरी तरह से शांति एवं सदव के साथ संपन्न हुआ।
हरियाणा में कच्चे से पञ्चके किए गए कर्मचारियों को पदोन्नति एवं एसीपी स्केल के लाभ देने की मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ही दूरदर्शी सोच रही कि दिल्ली में लोगों को पेयजल उपलबध करवाने के लिए हर तरह की कार्रवाई की। अब नायब सिंह सैनी द्वारा पंजाब में लगातार सक्रिय रहकर वहां के आमजन की आवाज बुलंद की जा रही है। अमर शहीद साहिबजादों जोरावर सिंह व फतेह सिंह की शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस मनाने के पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद हरियाणा में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया। साथ ही गुरु तेग बहादुर जी की याद में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाकर उनकी शहादत को नमन किया। 23 दिसंबर 2024 को उनके आदेश पर हरियाणा में 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की अधिसूचना जारी की गई। मुख्यमंत्री की अगुवाई में सरकार ने न्यायालय के निर्देशानुसार ग्रुप सी व ग्रुप डी के पदों के लिए सीईटी के नियमों में संशोधन करते हुए आर्थिक आधार के अंकों को हटाने का फैसला लिया।
वर्ष 2025 के बजट में खेल नर्सरी बढ़ाने, छात्रवृत्ति व डाइट बढ़ाने, पंचायतों की कच्ची फिरनियों को पञ्चका करने, 754 गांवों में महिला चौपाल बनाने, 2200 नए अमृत सरोवर बनाने, हरियाणा सरकार के कर्मियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना, उद्योगों को बढ़ावा देने, भविष्य का विभाग बनाए जाने सहित अनेकों आमजन मानस से जुड़े फैसले लागू कर नायब सिंह सैनी आमजन के चहेते सीएम बन गए। मुख्यमंत्री ने हरियाणा के सरकारी स्चूलों में 857 योग सहायकों की नियुक्ति का ऐतिहासिक फैसला लिया।
इसके साथ ही हरियाणा में विवादों की जड़ को समाप्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने ऐतिहासिक फैसला लिया और पंचायत की 500 वर्ग गज तक की भूमि पर बनाए हुए मकान को कलेक्टर रेट की ढेड़ गुणा कीमत लेकर कब्जाधारी को मालिकाना हक देने की योजना को मंजूरी दी। नायब सैनी ने हरियाणा के उन लोक गायकों की सुध ली, जो हरियाणवी संस्कृति के ध्वजवाहक हैं और बुढ़ापे के कारण अब अपनी कला का अभयास नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे कलाकारों के लिए दस हजार रुपये मासिक मानदेय देने की योजना को मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ग्रुप सी व ग्रुप डी के सरकारी नियमित कर्मचारियों के लिए प्रतिपूरक अवकाश प्रदान करने के लिए हरियाणा सिविल सेवा अवकाश नियम 2016 में संशोधन कर कर्मचारियों को तोहफा प्रदान किया। इसके साथ-साथ उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के सेवा नियम में संशोधन कर किसी कर्मचारी की दुभागयपूर्व मृत्यु की स्थिति में दो साल तक उस परिवार को आवास भत्ता देने व सामान्य लाइसेंस शुल्क का भुगतान कर दो वर्ष की अवधि के लिए सरकारी आवास को बरकरार रखने की नीति को भी मंजूरी दी।

दूरदर्शी सोच के धनी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में भविष्य विभाग का गठन किया गया है।
चुनाव में किए गए सबसे बड़े वायदे को पूरा करते हुए 25 सितंबर को लाडो लक्ष्मी योजना की शुरूआत कर हरियाणा में पात्र महिलाओं को 2100 रुपये की राशि देने की ऐतिहासिक शुरूआत की।
सीएम ने हरियाणा में तो राहत एवं बचाव के काम किए ही, साथ में बाढ़ के दौरान पूरे हरियाणा से उनकी अगुवाई में पंजाब में बाढ़ के दौरान मदद भेजी गई।
हांसी को नया जिला बनाकर इस क्षेत्र के विकास के लिए अलग से रास्ता खोला है। साथ ही कई अन्य जिलों के लिए भी अभी कमेटी द्वारा काम किया जा रहा है।

ऐसे कार्य, जो आम जन मानस से जुड़े हैं-

धान, गेहूं खरीद, बाढ़ राहत, खाद वितरण हो, हलकों का दौरा कर करोड़ों की सौगात देने की बात हो, संत महापुरुष विचार प्रचार-प्रसार योजना के तहत विभिन्न महापुरुषों की राज्यस्तरीय जयंतियों हों, कोहरे के मौसम में सडक़ों पर सफेद पट्टिया लगवाने जैसे बारीक कार्यों की निगरानी हो, संविधान दिवस पर साल भर कार्यक्रमों की बात हो, हरियाणा रोडवेज में 650 नई बसें शामिल करने की बात हो, गुरु गोबिंद सिंह के 358वें प्रकाशोत्सव के तहत कार्यक्रमों के आयोजन की बात हो, रेलवे के विकास की बात हो, नेशनल हाइवे के विकास की बात हो, व्यापारियों के हितों की बात हो, केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने की निगरानी व तीन नए अपराधिक कानूनों को लागू करने की बात हो, बाढ़ को लेकर दिल्ली में आप सरकार के आरोपों पर मुकाबला करने की बात हो, हरियाणा के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज या अन्य विकास परियोजनाओं के काम को पूरा करने की बात हो, बजट से पहले विभिन्न वर्गों के लोगों की सलाह लेने की नई मुहीम हो, हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, जनमू, दिल्ली व अहमदाबाद के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने की योजना हो, युवाओं को नशामुकति के लिए जिला अनुसार मैराथन का आयोजन करवाकर उसमें स्वयं भाग लेने की बात हो, समय-समय पर अपने आवास पर विभिन्न वर्गों, संगठनों व संस्थाओं के लोगों के साथ बैठक की बात हो, केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में सबसे पहले आगे आकर फैसला लेने की बात हो, विद्यालय परीक्षाओं में टॉपर बच्चों से फोन पर स्वयं बात कर हौंसला बढ़ाने की बात हो, आंगनबाड़ी वर्कर्स पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की बात हो, लगभग 13 लाख सीईटी अजयर्थियों के लिए ऐतिहासिक स्तर पर की गई व्यवस्था से युवाओं के दिल में मुक्चयमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बनाई गई विशेष जगह की बात हो, छोटे दुकानदाराओं के लिए वन टाइम कर सेटलमेंट योजना, मिलर्स के लिए चावल भुगतान मार्च की बजाए जून किए जाने की बात हो या फिर फसल खरीद को समय से पहले खरीदने की बात हो, कर्मचारियों को गुड गवर्नेस अवार्ड दिए जाने की बात हो आम जनमानस से जुड़ा कोई भी मामला हो, नायब सिंह सैनी खुद पहल करके उसका समाधान करवाते हैं।

भाजपा आलाकमान के फैसले को सटीक साबित कर रहे हैं नायब सिंह सैनी

न केवल दिल्ली बल्कि महाराष्ट्र, बिहार चुनाव में नायब सिंह सैनी ने जहां भी प्रचार किया, वहां पार्टी विजयी हुई। अब पंजाब में उनकी सक्रियता से भाजपा को काफी कुछ उक्कमीदें हैं। हरियाणा में आम जन मानस के बीच में रहकर केंद्र व प्रदेश की सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर वे सेवा का प्रयास कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर लगाई गई जा रही आला कमान द्वारा जिक्वमेदारियों का निर्वहन कर नायब सिंह सैनी ओबीसी चेहरे को हरियाणा का सीएम बनाने के भाजपा के फैसले को सही साबित करते नजर आ रहे हैं। उन्हें आज उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।