दो दोस्त... 2 बेडरूम, फिर बन गई अरबों डॉलर की कंपनी Flipkart, अब को-फाउंडर ने छोड़ा साथ!

दो दोस्त... 2 बेडरूम, फिर बन गई अरबों डॉलर की कंपनी Flipkart, अब को-फाउंडर ने छोड़ा साथ!

Binny Bansal resigns from Flipkart

Binny Bansal resigns from Flipkart

Binny Bansal resigns from Flipkart: सचिन बंसल और बिन्नी बंसल (Binny Bansal) का नाम अब फ्लिपकार्ट (Flipkart) से पूरी तरह खत्म हो गया है. सचिन और बिन्नी ने मिलकर लगभग 16 साल पहले फ्लिपकार्ट को जन्म दिया था. फ्लिपकार्ट को वालमार्ट (Walmart) को बेचकर सचिन बंसल (Sachin Bansal) पहले ही कंपनी से अलग हो चुके थे. अब बिन्नी बंसल के इस्तीफे के साथ ही एक युग का अंत हो गया. फ्लिपकार्ट के को फाउंडर बिन्नी बंसल ने ई-कॉमर्स (E-commerce) कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. फ्लिपकार्ट और बिन्नी बंसल ने इस फैसले की पुष्टि की है. 

अब कंपनी ऑपडोर पर पूरा ध्यान देंगे

बिन्नी बंसल अब अब कंपनी ऑपडोर (OppDoor) पर पूरा ध्यान देंगे. बिन्नी ने पद छोड़ने का फैसला कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के महीनों बाद लिया है. अब वह ई-कॉमर्स सेक्टर में फिर से उतर रहे हैं. उनके साथ फ्लिपकार्ट की शुरुआत करने वाले सचिन बंसल फिलहाल एक फिनटेक कंपनी नवी (Navi) को चला रहे हैं. इस्तीफा देने के बाद बिन्नी बंसल ने कहा कि मुझे पिछले 16 वर्षों में फ्लिपकार्ट समूह की उपलब्धियों पर गर्व है. फ्लिपकार्ट एक मजबूत स्थिति में है. एक मजबूत नेतृत्व और आगे बढ़ने का स्पष्ट रास्ता भी है. यह जानते हुए कि कंपनी सक्षम हाथों में है, मैंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है. 

फ्लिपकार्ट सीईओ ने बिन्नी बंसल का शुक्रिया अदा किया 

फ्लिपकार्ट के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट लेह हॉपकिंस ने कहा कि व्यवसाय संस्थापक के रूप में बिन्नी बंसल ज्ञान और अनुभव का एक अनूठा संयोजन प्रदान करते हैं. हम भाग्यशाली हैं कि 2018 में वॉलमार्ट के निवेश के बाद से वह बोर्ड में बने रहे. हमें उनकी सलाह से बहुत फायदा हुआ है. फ्लिपकार्ट सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि हम बिन्नी के आभारी हैं.  

पिछले साल ही बेच दी थी अपनी पूरी हिस्सेदारी 

बिन्नी बंसल, एक्सेल कंपनी और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट ने पिछले साल अगस्त में वॉलमार्ट को अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी. बिन्नी ने हिस्सेदारी बेचकर लगभग 1.5 अरब डॉलर कमाए. मई, 2018 में वॉलमार्ट द्वारा 16 अरब डॉलर में फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लगभग 5 साल बाद इन लोगों ने अलग होने का फैसला किया था. वॉलमार्ट के साथ नॉन कम्पीट सौदा पांच साल पूरा होने के साथ ही 2023 में समाप्त हो गया. अब बिन्नी बंसल ई-कॉमर्स सेक्टर में फिर से शुरुआत कर सकते हैं. 

ऑपडोर ई-कॉमर्स कंपनियों को एंड-टू-एंड सॉलूशन्स उपलब्ध कराएगी 

बिन्नी बंसल की नई कंपनी ऑपडोर (OppDoor) ई-कॉमर्स कंपनियों को एंड-टू-एंड सॉलूशन्स उपलब्ध करके ग्लोबल लेवल पर काम करने में मदद करेगी. यह ई-कॉमर्स कंपनियों को डिजाइन, प्रोडक्ट, ह्यूमन रिसोर्स और बैकएंड सपोर्ट उपलब्ध कराएगी. ऑपडोर शुरुआत में अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, सिंगापुर, जापान और ऑस्ट्रेलिया में ई-कॉमर्स कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करेगी.

यह पढ़ें:

Microsoft Layoff: माइक्रोसॉफ्ट में बड़े पैमाने पर हुई छंटनी, कंपनी ने 1900 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

हो गई हलवा सेरेमनी, Budget 2024 की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंची, 1 फरवरी को वित्त मंत्री करेंगी घोषणा

कोचिंग देने वाली कंपनी नहीं पास कर पा रही परीक्षा! 8000 करोड़ के पार हुआ घाटा, कभी था सबसे कीमती स्टार्टअप