675 करोड़ की लागत से 8 जिलों की सड़क का होगा कायाकल्प : नितिन नवीन

Roads of 8 Districts will be Rejuvenated

Roads of 8 Districts will be Rejuvenated

केंद्र सरकार से CRIF के तहत 10 योजनाओं की मिली मंजूरी: नितिन नवीन

Roads of 8 Districts will be Rejuvenated: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढाँचा कोष (Central Road and Infrastructure Fund- CRIF) योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा अनुशंसित 8 जिलों की कुल 10 परियोजनाओं की मंज़ूरी दी है। इस संबंध में माननीय मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा इतनी बड़ी राशि की स्वीकृति देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार को विकसित प्रदेश की पंक्ति में शामिल करने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। वहीं, मंत्री नितिन नवीन ने इन योजनाओं की राशि की स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। 

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार संयुक्त रूप से काम कर रही है। इसी क्रम में केंद्रीय सरकार द्वारा करीब 675 करोड़ की राज्य के 8 जिले ( बक्सर, सारण, नवादा, मधुबनी, भागलपुर, अररिया, पूर्णिया एवं पूर्वी चंपारण) की 10 परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है। इनमें पथों के मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण तथा एक पुल निर्माण की योजना शामिल है। यह सभी सड़कें जिले की यातायात व्यवस्था को मजबूत करने में अहम योगदान निभायेगी। साथ ही जिलों के अंदर की सड़क संपर्कता को सुदृढ़ होगी जिससे राज्य के सुदूर क्षेत्र में विकास का मार्ग प्रतस्त होगा। 

माननीय मंत्री ने बताया कि इन परियोनाओं में 

1. 135 करोड़ की लागत से अररिया जिले के जयनगर (भरगामा प्रखंड) से घुरना (नरपतगंज प्रखंड) भारत-नेपाल सीमा तक 30 किलोमीटर सड़क का निर्माण
2. 117.49 करोड़ की लागत से बक्सर जिले में एसएच-17 का चौसा-गोला-कोचस पथां (बसाही पुल तक) का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण एवं एक एच.एल. पुल का निर्माण
3. 48.68 करोड़ की लागत से सारण जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राज्य राजमार्ग संख्या 104 के 12 किमी पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
4. 45 करोड़ की लागत से नवादा स्टेशन रोड से गोसाईबिगहा, जहाना, लाखमोहना, सुपौल तक की 11.6 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
5. 72 करोड़ की लागत से मधुबनी जिले के रामनगर-मोतीपुर खैरा सड़क का 12.5 किलोमीटर तक चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य को शामिल किया गया है। 
6. 80 करोड़ की लागत से भागलपुर से गोराडीह होते हुए कोतवाली तक 17.14 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य। 
7. 56.70 करोड़ की लागत से 4.5 किलोमीटर तक भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग (एसएच-19) को एनएच-80 से जोड़ने का कार्य। 
8. 42.50 करोड़ की लागत से मोतिहारी के ढाका-लौखान सड़क का 11 किलोमीटर तक चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य
9. 47.42 करोड़ की लागत से मोतिहारी के ही नारीगिर-चंपापुर-आदापुर सड़क का 15.55 किलोमीटर चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य  
10. 29.48 करोड़ की लागत से पूर्णिया जिले के घमदाहा से कुआरी सड़क 11.2 किलोमीटर का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य को भी शामिल किया गया है। 

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इन योजनाओं की स्वीकृति माननीय मुख्यमंत्री जी के राज्य के किसी भी कोने से 4 घंटे में राजधानी पहुँचने के विजन को साकार करने में भी सहयोग करेगी। इन परियोजनाओं के पूरा होने से बिहार के सड़क नेटवर्क को नई मजबूती मिलेगी। राज्य में व्यापार और परिवहन की गति तेज होगी, साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार आएगा। 

विदित हो कि राज्य सरकार अगले 2 सालों में इन योजनाओं को पूरा करेगी। इसके लिए मंत्री द्वारा विभाग के अधिकारियों को जल्द निविदा करने का आदेश दिया गया है।
पटना बिहार से मुकेश कुमार सिंह