Bhupendra Hooda's lesson to Surjewala

भूपेंद्र हुड्डा की सुरजेवाला को सीख, देखें क्या बोले पूर्व सीएम 

Bhupendra Hooda's lesson to Surjewala

Bhupendra Hooda's lesson to Surjewala

Bhupendra Hooda's lesson to Surjewala- ऑल इंडिया कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के बीजेपी को वोट देने वाले लोगों को राक्षस बताने के बयान पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि रणदीप की बात का जवाब वे देंगे। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह बात चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कही।

उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठे हुए व्यक्ति को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।

हुड्डा ने कहा कि सीएम इससे और आगे बढक़र परिवार तक पहुंच गए। बाप दादा को तो छोड़ देना चाहिए।

नूंह हिंसा पर सरकार को घेरा

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नूंह हिंसा पर सरकार को घेरते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था बिल्कुल फेल हो गई है। नूंह हिंसा यह दर्शाती है कि सरकार इस मामले में पूरी तरह से फेल हो गई है। नूंह हिंसा को लेकर सीएम खुद ही बयान देकर सरकार की सच्चाई सामने ला चुके हैं। सीएम ने बयान दिया था कि हर व्यक्ति की सुरक्षा कर पाना संभव नहीं है

आवासीय योजना का लाभ नहीं दे पाई सरकार

इसके अलावा पूर्व सीएम ने कौशल्या डैम को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा इस मामले में लापरवाही बरती गई है। गरीबों को मिलने वाले घर भी सरकार के द्वारा नहीं दिए गए हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार ने 20 प्रतिशत भी मकान नहीं दिए। हाल यह है कि प्रदेश सरकार ने आवासीय योजनाओं को सरेंडर कर दिया।

पूर्व सीएम ने कहा कि अभी तक हरियाणा के किसानों को फसलों की रूस्क्क का लाभ नहीं मिल पाया है। हाल यह हो चुका है कि फसल बीमा योजना के जरिए सरकार किसानों के बजाय कंपनियों के लिए लाभ का साधन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों से प्रीमियम ज्यादा लिया, जबकि क्लेम कम दिया। इससे बीमा कंपनियों ने करोड़ों रुपए की आमदनी की