पंजाब का बजट 2022-23 पेश: आखिर मान सरकार ने पूरे कर दिए अपने वादे, देखें पहले ही बजट में क्या-क्या पास किया? टैक्स को लेकर हुआ एक बड़ा ऐलान

पंजाब का बजट 2022-23 पेश: आखिर मान सरकार ने पूरे कर दिए अपने वादे, देखें पहले ही बजट में क्या-क्या पास किया? टैक्स को लेकर हुआ एक बड़ा ऐलान

Punjab Budget 2022-23

Bhagwant Mann Government First Budget in Punjab

Bhagwant Mann Government First Budget in Punjab: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सोमवार को अपना पहला बजट (Punjab Budget 2022-23) पेश कर दिया है| सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा बजट पेश किया गया| बतादें कि, मान सरकार का यह बजट पेपरलेस था| 1 लाख 55 हजार 860 करोड़ के इस कुल बजट में वैसे तो मान सरकार ने विभिन्न क्षत्रों को लेकर तालमेल बताने की कोशिश की लेकिन बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर ज्यादा फोकस होता नजर आ रहा है| खासकर शिक्षा पर| बरहाल, कुछ भी हो पंजाब की जनता जो फ्री बिजली का वादा पूरा होने के इन्तजार में थी उसे इस वजट में पूरा कर दिया गया है| मान सरकार ने अपने इस बजट में 1 जुलाई से फ्री बिजली के प्रावधान को मंजूरी दे दी है|

आइये कुछ पॉइंट्स में समझते हैं बजट की मुख्य बातें...

  • 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली फ्री देने वाले वादे को पूरा किया गया, बजट में प्रावधान पास
  • किसानों को मुफ्त बिजली और उनके संबंध में अन्य फैसले होंगे लागू, बजट में प्रावधान पास
  • एक विधायक एक पेंशन का नियम लागू होगा, बजट में प्रावधान पास
  • 36000 हजार कच्‍चे कर्मचारी पक्के होंगे, बजट में प्रावधान पास
  • पंजाब में 25 हजार के आस-पास होने वाली नई भर्तियों को मंजूरी, बजट में प्रावधान पास
  • हर जिले में सीएम भगवंत मान का आफिस होगा, बजट में प्रावधान पास
  • पांच साल में राज्य में 16 नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे, बजट में प्रावधान पास
  • स्कूली, उच्च और तकनीकी शिक्षा के लिए बजट में अलग-अलग प्रावधान
  • पंजाब के स्कूलों में अब डिजिटल क्लास रूम, बजट में प्रावधान पास
  • पीयू पटियाला को 200 करोड़ की वित्तीय सहायता, बजट में प्रावधान पास
  • पंजाब की जनता को राहत देते हुए कोई नया टैक्स नहीं, बजट में प्रावधान पास
  • टैक्स की चोरी रोकने और टैक्स हासिल करने के लिए 'टैक्स इंटेलिजेंस यूनिट' बनाने का ऐलान, बजट में प्रावधान पास
  • राशन घर तक पहुंचाने की योजना होगी लागू, बजट में प्रावधान पास
  • पंजाब पुलिस का आधुनिकीकरण होगा, साइबर क्राइम पर रोक के लिए कंट्रोल रूम बनेंगे, बजट में प्रावधान पास