BCCI Presents Golden Ticket to Rajinikanth For World Cup 2023

South Superstar रजनीकांत को BCCI ने दिया गोल्डन टिकट, वर्ल्ड कप 2023 के होंगे स्पेशल गेस्ट

BCCI Presents Golden Ticket to Rajinikanth For World Cup 2023

BCCI Presents Golden Ticket to Rajinikanth For World Cup 2023

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार राजनीकांत को आगामी क्रिकेट विश्व कप का गोल्डन टिकट दिया है। आपको बतादें कि अगले महीने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में स्पेशल गेस्ट होंगे। इस दिग्गज अभिनेता को इससे स्टेडियम में बिना किसी बाधा के प्रवेश की अनुमति मिलेगी। बीसीसीआई इससे पहले सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन को भी गोल्डन टिकट दे चुका है। 

ईरान, अमेरिकी पहलवानों ने विश्व चैंपियनशिप-2023 में स्वर्ण पदक जीते

बीसीसीआई ने अपने ‘एक्स हैंडल’ पर दोनों की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कहा कि सचिव जय शाह ने इस महान अभिनेता को ‘गोल्डन टिकट’ प्रदान किया है। बीसीसीआई ने कहा, ” सिनेमा से परे की घटना! बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने करिश्माई और सिनेमाई प्रतिभा के धनी रजनीकांत को गोल्डन टिकट प्रदान किया। इस महान अभिनेता ने भाषा और संस्कृति से परे जाकर लाखों लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है।”

उन्होंने कहा, ” हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि थलाइवा (रजनीकांत) आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान हमारे विशिष्ट अतिथि होंगे। वह अपनी मौजूदगी से क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन में चार चांद लगाएंगे।”

विश्व कप का आगाज पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा। दोनों टीमें विश्व कप के पिछले आयोजन (2019) के फाइनल में पहुंची थी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 08 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेलेगी।