Ban on registration of vehicles running on petrol and diesel in Chandigarh

चंडीगढ़ में पेट्रोल व डीजल से चलने वाले वाहनों की रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक, पढ़ें पूरी खबर

Ban on registration of vehicles running on petrol and diesel in Chandigarh

Ban on registration of vehicles running on petrol and diesel in Chandigarh

Ban on registration of vehicles running on petrol and diesel in Chandigarh- चंडीगढI शहर में नगर प्रशासन की ओर से पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पेट्रोल के नये वाहनों को तय संख्या तक पंजीकरण करने के फैसले का सभी राजनीतिक दलों की ओर से विरोध किया गया।

प्रशासन के इस फैसले से शहर के आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी से गुहार लगाई कि शहर में दीवाली तक तो इस कैपिंग को हटाया जाए ताकि लोगों की ओर से फैस्टिवल सीजन में नये वाहनों को खरीदने की जो प्लानिंग की हुई है वह टलने से आटोमोबाइल डीलर्स को होने वाले लाखों रुपये के नुकसान से बचाया जाए।

नगर प्रशासन ने राजनीतिक दलों के बार बार आग्रह पर बुधवार को सायं ईवी  पॉलिसी के तहत पेट्रोल व डीजल से चलने वाले वाहनों की रजिस्ट्रेशन पर लगाई गई पाबंदी पर  27 नवंबर तक लगाई रोक। ऑटो डीलर्स एसोसिएशंस व व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर  मल्होत्रा व भाजपा पार्टी नेतृत्व  का किया धन्यवाद।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा के नेतृत्व में भाजपा के डेलिगेशन ने आज सुबह ही प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित  से मिलकर की थी इस आशय की मांग । मल्होत्रा ने विश्वास दिलाया कि 27 नवंबर के बाद भी इस पॉलिसी पर पुनर्विचार किया जाएगा तथा लोकहित में जो भी फैसला होगा वह करवाया जाएगा।

वहीं इस कैपिंग पर पंजाब जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के सह-प्रभारी डॉ. एस.एस. आहलूवालिया ने भी प्रशासक से गुहार लगाई की कि वह ईवी पालिसी की आड़ में शहर के आटोमोबाइल डीलर्स की मांग व शहरवासियों की ओर से फैस्टिवल सीजन में पेट्रोल के वाहनों के पंजीकरण पर लगाई कैपिंग को तत्काल हटाकर उन्हें राहत दें। यहीं नहीं कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने भी प्रशासक पुरोहित से पेट्रोल व डीजल के वाहनों के पंजीकरण पर लगाई कैपिंग को तत्काल खत्म करने की गुहार लगाई थी।