Bageshwar Sarkar in Punjab| पंजाब पहुंचे बागेश्वर सरकार; अमृतसर में दरबार साहिब में माथा टेका, देखें फिर किसकी 'ठठरी' बांध दी?

पंजाब पहुंचे बागेश्वर सरकार VIDEO; अमृतसर में दरबार साहिब में माथा टेका, देखें फिर किसकी 'ठठरी' बांध दी?

Bageshwar Sarkar Dhirendra Krishna Shastri in Punjab Latest Update

Bageshwar Sarkar Dhirendra Krishna Shastri in Punjab Latest Update

Bageshwar Sarkar in Punjab: बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को पंजाब पहुंचे। पंजाब आकर उन्होने सबसे पहले अमृतसर स्थित दरबार साहिब यानि गोल्डन टेंपल में माथा टेका। इस दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने सिर पर पीले रंग की सिखी पगड़ी भी पहन रखी थी। वहीं उनके साथ दरबार साहिब में भारी संख्या में लोग जुटे हुए नजर आए। पंजाबी सिंगर सिंगर इंद्रजीत निक्कू भी धीरेन्द्र शास्त्री के साथ दरबार साहिब आए हुए थे। इंद्रजीत निक्कू अपने मुसीबत के दिनों में धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में गए थे। जिसके बाद उनके काम बनने लगे और वह तबसे बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री के भक्त हो गए।

धीरेन्द्र शास्त्री दूसरी बार आए हैं पंजाब

दरबार साहिब पहुंचे पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मीडिया से भी मुखातिब हुए। इस दौरान धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने गुरु साहब का जयकारा लगाया और कहा कि वह गुरु राम दास जी की पावन नगरी अमृतसर आए हैं और उन्होने यहां आकर गुरु साहब के दरबार में आशीर्वाद लिया है। साथ ही उन्होने कामना की है कि पूरे भारत का मंगल हो, सभी में एकता हो और सनातन धर्म और गुरु ग्रंथ साहिब जी कृपा के साथ सभी के ऊपर हनुमान जी की दया बनी रहे। धीरेन्द्र शास्त्री ने पंजाब में अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि, वह पठानकोट में तीन दिन देवी भागवत का पावन चरित्र सुनायेंगे और इसके बाद वह वापस अपने निज धाम लौट जाएंगे।

ठठरी बांधने से नहीं चूके धीरेन्द्र शास्त्री

यहां भी धीरेन्द्र शास्त्री ठठरी बांधने से नहीं चूके। जब मीडिया ने उनसे सवाल करते हुए कहा कि आपके पंजाब आने को लेकर आपके चाहने वाले काफी उत्सुक थे। वो उम्मीद में थे कि आप कब आएंगे। इस पर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि, लोग चाह रहे थे और उन्होने आज्ञा की और हम आ गए। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि, सब हनुमान जी और गुरु साहिब की महिमा है। उनकी इच्छा से आना हुआ है। धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि वह पंजाब में दूसरी बार आए हैं और अब वह आगे भी आते रहेंगे। साथ ही सबको जगाते रहेंगे और ...... ठठरी भी बांधते रहेंगे।

वीडियो (सोर्स- गगनदीप सिंह)

 

पाकिस्तान को भी बना देंगे हिन्दू राष्ट्र

बतादें कि, बागेश्वर सरकार और बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पूरे देश और विदेश में चर्चा जोरों पर रहती है। धीरेन्द्र शास्त्री जहां चल पड़ते हैं और जहां बैठ जाते हैं तो वहां लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। धीरेन्द्र शास्त्री का बेबाक अंदाज सोशल मीडिया पर छाया रहता है। उनके कट्टर हिंदूवादी बयान खूब वायरल होते हैं। हाल ही में गुजरात की ही धरती से ही बागेश्वर सरकार ने एक बड़ा बयान दिया था। जो कि अब तक चर्चा में है। बागेश्वर सरकार ने कहा था कि, गुजरात वासियों अगर हम एक हो जाएं तो भारत क्या, हम पाकिस्तान को भी हिन्दू राष्ट्र बना देंगे। आपको बता दें, धीरेंद्र शास्त्री बार-बार देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हुए नजर आते हैं। वे लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और सनातन का प्रचार-प्रसार करने पर जोर देते हैं। धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र की मांग उठाते हुए यह तक कह चुके हैं कि सनातनी लोग उनका साथ दें वह भारत को हिंदू राष्ट्र बना देंगे।

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बारे में

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं और यहीं बागेश्वर धाम (बाला जी) के पीठाधीश्वर हैं। जिसके चलते धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम वाले बाबा, बागेश्वर बाबा, बागेश्वर महाराज और बागेश्वर सरकार इत्यादि नामों से जाना जाता है। महज 27 साल के धीरेंद्र शास्त्री के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लाखों अनुयायी हैं। यहां तक विदेशों में भी उनके अनुयायी हैं। इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बड़े से बड़े नेता भी उनके सामने सिर झुकाते हैं। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर बीजेपी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी तक उनसे आशीर्वाद लेते देखे गए हैं।

मन की बात पढ़ लेते हैं पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर सरकार यानि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार लगाते हैं और इस दरबार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और अपनी अर्जी लगाते हैं। इस दौरान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंचे लोगों की मन की बात पढ़ लेते हैं और बाद में एक कागज पर लिखकर दिखाते हैं। जिसके बाद दरबार में अपने दुःख लेकर आया शख्स कहता है कि, ''हां सरकार यही समस्या है'' सरकार की जय हो।'' लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर बाबा लोगों के मन की बात कैसे जान जाते हैं?

ध्यान रहे कि, हाल ही में पाखंड और अंधविश्वास फैलाने को लेकर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ नागपुर में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले से धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री काफी ज्यादा चर्चा में आ गए थे। हालांकि, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कहना था उन्हें सन्यासी गुरुओं की सेवा, बाला जी की भक्ति और ध्यान विधि से ये सिद्धि मिली है। वह पाखंड नहीं करते। बतादें कि, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है।