Audit Management System Launched

वित्तीय प्रबंधन के मज़बूतीकरण के लिए ऑडिट मैनेजमेंट सिस्टम, पैंशन मैनेजमेंट मॉड्यूल और ई-वाऊचर सिस्टम की शुरुआत

Audit Management System Launched

Audit Management System Launched

Audit Management System Launched- राज्य के वित्तीय प्रबंधन के मजबूतीकरण के लिए (Punjab Finance, Planning, Excise and Taxation Minister Advocate Harpal Singh Cheema) पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज (NIC) वित्त विभाग द्वारा नेशनल इन्फरमेटिव सैंटर (एन.आई.सी.) की सहायता से तैयार किए गए आई.टी. मॉड्यूल ऑडिट मैनेजमेंट सिस्टम (ए.एम.एस.), (Pension Management Module) पेन्शन मैनेजमेंट मॉड्यूल और ई- वाऊचर सिस्टम की शुरुआत की।  

इस अवसर पर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह (IT Module) आई.टी. मॉड्यूल वित्तीय देखरेख को और सुचारू बनाएंगे और इन प्रयासों के स्वरूप पंजाब सरकार की रसीद और खर्चे की निगरानी करते हुए बजट के सही प्रयोग को सुनिश्चित बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ए.एम.एस. के द्वारा ऑडिट के काम में जहाँ पारदर्शिता और तेज़ी आयेगी, वहीं ऑडिट की निर्विघ्न निगरानी होने से वित्तीय मामले नियमों के अनुसार निपटाने सम्बन्धी जि़म्मेदारी और जवाबदेही भी निर्धारित की जा सकेगी।  

पेन्शन मैनेजमेंट मॉड्यूल संबंधी जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इसके लागू होने से पेन्शन के मामलों के निपटारे में सरलता और तेज़ी आने के साथ-साथ यह मॉड्यूल पेन्शनरों के लिए हितकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह मॉड्यूल समूचे राज्य में चरणबद्ध ढंग से लागू किया जायेगा।  

स. चीमा ने आगे कहा कि ई-वाऊचर सिस्टम सरकारी तंत्र में कागज़ रहित कामकाज की विधि अपनाने की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस पर्यावरण हितैषी फ़ैसले से ख़र्च में कटौती होगी और रिकॉर्ड की देखभाल आसानी से होगी। उन्होंने कहा कि इस मॉड्यूल को भी पूरे राज्य में चरणबद्ध ढंग से लागू किया जायेगा।  

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इन सभी आई.टी. मॉड्यूलों को परखने के बाद ही जारी किया गया है। उन्होंने इस कार्य में अहम योगदान देने वाले वित्त विभाग और एन.आई.सी. के अधिकारियों की सराहना करते हुए उनको इस दिशा में और सुधार लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और तेज़ी लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर उनके साथ विशेष सचिव (व्यय) श्री मोहम्मद तैयब और अतिरिक्त निदेशक (कोषागार एवं लेखा) सिमरजीत कौर भी उपस्थित थीं।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: