Arvind Kejriwal on CM Channi

...मैं भूत की तरह आता हूं, केजरीवाल ने CM चन्नी पर ये कैसी-कैसी बातें कीं, जरा सुनिए

Arvind Kejriwal on CM Channi

Arvind Kejriwal on CM Channi

विधानसभा चुनाव- 2022 (Punjab Election 2022) को लेकर पंजाब में राजनीतिक पार्टियों के बीच बड़ी तीखी जुबानी जंग चल रही है| आयेदिन ये पार्टियां एक-दूसरे पर नए-नए प्रकार की बयानबाजी करती नजर आती हैं| अब जरा केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ही सुन लीजिये| केजरीवल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने-आप को भूत बता डाला| दरअसल, केजरीवाल अपने विपक्षी नेताओं पर निशाना साध रहे थे| जहां इसी दौरान उन्होंने कहा कि अब मैं भूत की तरह अपने विपक्षी नेताओं के सपने में आ रहा हूं|

बतादें कि, केजरीवाल ने ऐसा कह खासतौर पर सीएम चन्नी (CM Channi) पर निशाना साधा| केजरीवल ने कहा कि पंजाब को लूटने वाले जितने लोग हैं आजकल मैं उन सबके सपने में आने लगा हूं| चरणजीत सिंह चन्नी तो सुबह से शाम तक सिर्फ मुझे गालियां देते हैं, आजकल वो रात को सो भी नहीं पा रहे हैं। वो रात को जैसे ही आंख बंद करते हैं उनके सपने में मैं भूत की तरह आता हूं| केजरीवाल  ने कहा कि जिस हिसाब से चन्नी बयानबाजी कर रहे हैं उससे लगता है कि वो वाकई सो नहीं पा रहे हैं, इसीलिए तो मेरे खिलाफ बेतुके बयान दे रहे हैं| उन्हें आराम की सख्त जरूरत है| इस बीच केजरीवल ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा| केजरीवाल ने कहा  कांग्रेस धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी| कांग्रेस पार्टी सर्कस बन गई है| यहां नेता एक दूसरे की ही टांग खींच रहे हैं| ऐसी पार्टी पंजाब को कभी भविष्य नहीं दे सकती है|

सब मुझे गालियां ही दे रहे....

वहीं, केजरीवाल ने कहा कि चन्नी ही नहीं बल्कि कांग्रेस के सभी नेताओं सहित अन्य सभी पार्टियों के नेता मुझे गालियां ही दे रहे हैं| केजरीवल ने कहा कि अमित शाह जी ने भी मुझे खूब गालियाँ दीं। सुखबीर बादल रोज़ मुझे गालियाँ देते हैं। प्रियंका गांधी ने गालियां दीं| केजरीवाल ने कहा कि ये सब केवल मुझे ही गाली देते हैं। बताओ मेरा क़सूर क्या है? यह कि मैं पंजाब के स्कूल, अस्पताल, बिजली, सड़क, पानी ठीक करने की बात करता हूं| रोज़गार देना चाहता हूँ, ईमानदार सरकार लाने की बात करना हूं|

आप को नहीं, पंजाब को हराना चाहते हैं...

केजरीवाल ने कहा कि ये सब जानते हैं कि अगर पंजाब में आप की सरकार आ गई है तो फिर लूट नहीं हो पाएगी| भ्रष्टाचार नहीं हो पायेगा| इसीलिए ये नहीं चाहते कि पंजाब में आप की सरकार आये| ये आप को हराने के लिए नहीं पंजाब को हराने के लिए काम कर रहे हैं| लेकिन मुझे लगता है कि इस बार पूरा पंजाब मिलकर इन्हें हराएगा।

केंद्र के साथ मिलकर करेंगे काम...

केजरीवाल ने आगे कहा कि, पंजाब में आप की सरकार केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी| पंजाब की सुरक्षा और देश की सुरक्षा में योगदान के लिए आप केंद्र के साथ है| पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कभी भी ऐसी राजनीति नहीं करती| पीएम की सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए थी लेकिन राजनीति दोनों तरफ से की गई|