Punjab Police Taking Action: पंजाब में हथियार तस्करी का भंडाफोड़: अमृतसर से 5 ग्लॉक पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा
BREAKING
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से भारी तबाही; अचानक आए सैलाब में कई घर तहस-नहस, बाढ़ में लोगों के बह जाने की सूचना चंडीगढ़ में RSS दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी; आसपास पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई, कई जवानों की तैनाती, छानबीन की जा रही CM नायब सैनी साइकिल से हरियाणा विधानसभा पहुंचे; स्पीकर, मंत्री और विधायक भी साइकिल से आए, मानसून सत्र का आज तीसरा दिन चंडीगढ़ सेक्टर-20 मार्केट में शोरूम बिल्डिंग में लगी आग; दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, घटना से दहशत में आए लोग, माली नुकसान दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड; 12 अन्य ठिकानों पर भी छापे, इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी का बड़ा एक्शन

पंजाब में हथियार तस्करी का भंडाफोड़: अमृतसर से 5 ग्लॉक पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा

CP Gun

Arms smuggling racket busted in Punjab: One arrested with 5 Glock pistols

Punjab Police Taking Action: अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पंजाब में हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुरु की वडाली छेहर्टा के रहने वाले अमित सिंह को गिरफ्तार किया है। 

आरोपी के पास से 5 ग्लॉक पिस्टल, 4 मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जांच में पता चला है कि अमित सिंह अपने साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गिन्नी के साथ मिलकर पाकिस्तान के हथियार तस्करों से जुड़ा हुआ था।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह सीमा पार से पंजाब में हथियारों की आपूर्ति कर रहा था। इनका मकसद गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों को हथियार पहुंचाकर प्रदेश की शांति भंग करना था।

बरामद की गई ग्लॉक पिस्टल ऑस्ट्रिया में निर्मित होती है। यह दुनिया के 70 से अधिक देशों की सेनाओं में प्रयोग की जाती है। एक मैगजीन में 17 गोलियां भरी जा सकती हैं। इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है। हालांकि काले बाजार में यह 2 से 3 लाख रुपए तक में बिकती है।

पुलिस की विशेष टीमें अब गुरप्रीत सिंह उर्फ गिन्नी समेत अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं। जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।