Conspiracy to kill Hindu Priest: हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश मामले में एक और आरोप पत्र दायर, NIA ने रखा 10 लाख का इनाम
BREAKING
दिल्ली में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी, VIDEO खौफनाक; देखते ही देखते चंद सेकेंड में मलबा बनी, दहशत में आए लोग, मौके पर थी पुलिस हर 5 साल में 5 मिनट निकाल लें; CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने वोट डालने को लेकर लोगों से की यह अपील, कहा- मैं हमेशा चिंतित रहा VIDEO यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित; 10th में 89.55% और 12th में 82.60% स्टूडेंट्स पास, यहां टॉपर्स लिस्ट देखें BJP में शामिल हुए तजिंदर सिंह बिट्टू; सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया, पंजाब के सीनियर नेता, जॉइनिंग के बाद छोड़ी हुई पार्टी पर क्या कहा जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, अभी राहत नहीं; जमानत पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा, अब इस तारीख पर निगाहें

Conspiracy to kill Hindu Priest: हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश मामले में एक और आरोप पत्र दायर, NIA ने रखा 10 लाख का इनाम

Conspiracy to kill Hindu Priest

Conspiracy to kill Hindu Priest: हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश मामले में एक और आरोप पत्र दायर, NIA

Conspiracy to kill Hindu Priest: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के आतंकवादियों द्वारा पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश से जुड़े मामले में एक आरोपी के खिलाफ पूरक आरोप-पत्र दायर किया।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के संगत पुरा मोहल्ला का रहने वाला गगनदीप सिंह उर्फ ​​ गग्गू , हत्या मामले में पांचवां आरोपी है। गौरतलब है कि जांच एजेंसी ने चार जुलाई को कनाडा में मौजूद केटीएफ के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर, उसके करीबी सहयोगी अर्शदीप सिंह उर्फ ​ प्रभा , कमलजीत शर्मा और राम सिंह उर्फ ​​ सोना के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया था। एनआईए ने 22 जुलाई को निज्जर की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी।

जांच में एनआईए ने बताया कि शांति भंग करने और सांप्रदायिक सद्भाव (पंजाब में) को बाधित करने के लिए पूरी साजिश आरोपी निज्जर और अर्शदीप द्वारा रची गई थी, दोनों इस वक्त कनाडा में मौजूद हैं। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा, आतंकवादी गिरोह के सदस्यों ने अर्शदीप के निर्देश पर आरोपी गगनदीप द्वारा मुहैया कराए गए हथियारों से हमला किया था। बता दें कि पिछले साल 31 जनवरी को जालंधर में पुजारी कमलदीप शर्मा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।