रन्जीत शम्मी
चण्डीगढ। थाना इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पेड़ से लटक कर जान दे दी। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से लटके व्यक्ति को फंदे से उतारकर सेक्टर 32 के अस्पताल में पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खबर लिखे जाने तक फंदे से लटके व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि शनिवार को सुबह करीब 9:30 बजे किसी राहगीर ने देखा कि अंबाला रोड रेलवे ब्रिज के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति से फंदा लटक रखा है।
पुलिस के अनुसार फंदे से लटके व्यक्ति की आयु करीब 55 साल की बताई जा रही है। और लेबर टाइप लग रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।