Amritpal Arrest in Punjab Today News: पुलिस पीछे लगी तो भागने लगा; अमृतपाल पर कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू का बड़ा बयान

पुलिस पीछे लगी तो भागने लगा; अमृतपाल पर कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान; VIDEO जारी कर रवनीत बिट्टू ने क्या-क्या कह डाला

Amritpal Arrest in Punjab

Amritpal Arrest in Punjab Today News

Amritpal Arrest in Punjab: खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस को काफी देर तक अमृतपाल के पीछे भागना पड़ा। पीछा करके पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी की। वहीं अमृतपाल पर हुई इस कार्रवाई को लेकर अब कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने अपना बयान जारी किया है। रवनीत बिट्टू ने अमृतपाल पर जमकर हमला बोला है।

वीडियो जारी करते हुए रवनीत बिट्टू ने कहा- 'असले चक लो, खालिस्तान बनाना है, कुर्बानी देनी है। लेकिन आज तूने धब्बा लगा दिया। अपना सिखी स्वरूप लोगों को दिखाता था। लेकिन तू तो पुलिस को देख भागने लगा। सिख भी भागता है क्या? मगर पुलिस जब तेरे पीछे पड़ी तो तू गिद्दड़ की तरह भागा। कभी इस गली में तो कभी उस गली में। अगर तेरे में जान होती तो पुलिस को बोलता, 'चलो गिरफ्तार कर लो, गिरफ्तार करके जो कर सकते हो कर लो, लेकिन तूने दिखा दिया कि तू गिद्दड़ है।'

बिट्टू ने कहा कि, मैंने जो कहा था वह सच हो गया। मैंने कहा था कि ये लोगों के बच्चे को मरवाने आया है, नौजवानों को गुमराह करने आया है। अमृतपाल जो कहता था, 'मेरे से कंधे से कंधा मिलाकर चलो, पहली गोली मैं खाउंगा। पर आज गोली खाने वाला गली-गली भाग रहा है। वहीं इसके साथी खेतों में गेहूं को पैरो तले रौदंते भाग रहे, बचा-बचा लो।

वीडियो

 

बतादें कि, कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू लगातार अमृतपाल और उसके खालिस्तान के विरोध में बयान देते आ रहे हैं। हाल ही बिट्टू को धमकी भी आई थी। सांसद बिट्‌टू को वॉट्सऐप पर फोन किया गया था और बम स उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने खुद को अमृतपाल सिंह का साथी बताया था।

लुधियाना से सांसद हैं रवनीत बिट्‌टू

आपको बतादें कि, रवनीत बिट्‌टू पंजाब के लुधियाना से सांसद हैं। वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बेअंत सिंह के पोते हैं। बिट्टू राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं। बिट्टू ने पहला संसदीय चुनाव 2009 में आनंदपुर साहिब से लड़ा था। इसके बाद 2014 और 2019 में वह लुधियाना से चुनाव जीते।

अमृतपाल की गिरफ्तारी पर पूरी खबर- पंजाब में अमृतपाल गिरफ्तार, पुलिस ने पीछा करके पकड़ा; राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं, पुलिस की अपील- लोग कानून-व्यवस्था न बिगाड़ें