रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा तो मच गई लूट; लोग कीचड़ के भी बीच से भर ले गए तेल, बाल्टी-बर्तन, मग्गे और कैनियां लेकर दौड़े VIDEO
Amethi Refind Oil Tanker Accident Viral Video
Amethi Viral Video: अक्सर देखा गया है कि पेट्रोल-डीजल के टैंकर या कोल्ड ड्रिंक्स के किसी ट्रक के पलटने के बाद मौके पर लूट मच जाती है। यहां तक कि हाल ही में एक वीडियो सामने आया था। जिसमें पिकअप पलटने के बाद मुर्गियों को लोग लूट ले गए थे। वहीं अब एक वीडियो उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से वायरल हुआ है। जहां रिफाइंड से भरा एक टैंकर क्या पलटा कि मौके पर तेल लूटने की भीड़ जमा हो गई। लोग हादसा तो भूल गए मगर बाल्टी-बर्तन, मग्गे और कैनियां लेकर जरूर दौड़ते रहे।
दुल्हन है या कोई डॉन है... VIDEO; जयमाल स्टेज पर ऐसा खतरनाक अंदाज दिखाया, दूल्हा तक सहम गया
लोगों ने यहां तक हद कर दी कि वह कीचड़ के भी बीच फैले और भरे हुए रिफाइंड तेल को भी भरकर ले गए। दरअसल, रिफाइंड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर जब पलटा तो इसके बाद टैंकर से रिफाइंड बहकर चारो तरफ फैल गया। वहीं लोगों ने जब सुना कि रिफाइंड तेल बह रहा है तो वह बाल्टी-बर्तन, मग्गे और कैनियां लेकर दौड़ पड़े। मौके का नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे अब घर पर पूड़ियां इसी रिफाइंड में बनेंगी। पनीर की सब्जी भी इसी तेल से तैयार होगी। इसके बाद क्या होगा फिर भगवान मालिक है।