American dollar rises in Shri Naina Devi
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

शक्ति पीठ श्री नैना देवी में चढ़े अमेरिकन डॉलर और 35 लाख नगद, नव वर्ष मेले पर लगाई दो लाख श्रद्धालुओं ने हाजरी

Naina-devi

American dollar rises in Shri Naina Devi

American dollar rises in Shri Naina Devi : बिलासपुर। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला के दौरान 35 लाख रूपए का चढ़ावा  चढ़ा। 5 दिन तक चले इस मेले में जहां पर 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां श्री नैना देवी  के दर्शन करके अपने नव वर्ष का शुभारंभ किया ।वहीं  माताजी के दरबार में श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर माता के दरबार में अपना  चढ़ावा अर्पित किया। मंदिर न्यास के काउंटर इंचार्ज विनय शर्मा ने बताया कि मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में  करीब  35 लाख रुपए नगद के साथ 40 ग्राम  सोना  तथा  साढ़े 3 किलो चांदी विभिन्न आभूषणों के रूप में  चढ़ावे में प्राप्त हुए हैं। वहीं, विदेशों से आए माता रानी के भक्तों  द्वारा  105 यूएसए डॉलर  तथा  10 धीराम  भी  मां को अर्पित किए गए हैं। 

सुख शांति से संपप्न हुआ नववर्ष मेला

वहीं, मेला अधिकारी राजकुमार ठाकुर ने बताया कि नए वर्ष का मेला सुख शांति के साथ संपन्न हो गया हैं और सभी विभागों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए गए थे। और लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने सपरिवार मां के दरबार में हाजरी लगाई।

श्रद्धालुओं को नहीं हुई मां नैनादेवी के दर्शनों में कोई परेशानी

वहीं, मंदिर न्यासी नीलम शर्मा ने कहा कि इस बार के मेले में मौसम ने भी भरपूर साथ दिया जिस कारण श्रद्धालुओं को मां नैनादेवी के दर्शनों में कोई भी परेशानी नही आई। उन्होंने कहा कि मां नैना देवी के प्रति देश ही नहीं विदेशों से भी शरधालुओं की आस्था बनी हुई है जिस कारण वर्ष भर यहां पर लाखों की संख्या में लोग अपनी पूजा अर्चनाएं करने पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें: ...

हिमाचल मुख्यमंत्री ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का किया शुभारंभ

 

यह भी पढ़ें: ...

हिमाचल CM की रैली में बड़ी घटना; ड्यूटी दे रहे IPS अफसर की अचानक मौत, देखें क्या हुआ?