American dollar rises in Shri Naina Devi
BREAKING
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए ग्राम बाग में एनसीडीसी हाईटेक सर्विलांस सेंटर के निर्माण का कड़ा विरोध, नगर निगम ने सरकार को भेजा प्रस्ताव वोटर स्लिप में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, चुनाव आयोग ने किया फैसला, अब कोने में बड़े-अक्षरों में मिलेगी ये चीज

शक्ति पीठ श्री नैना देवी में चढ़े अमेरिकन डॉलर और 35 लाख नगद, नव वर्ष मेले पर लगाई दो लाख श्रद्धालुओं ने हाजरी

Naina-devi

American dollar rises in Shri Naina Devi

American dollar rises in Shri Naina Devi : बिलासपुर। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला के दौरान 35 लाख रूपए का चढ़ावा  चढ़ा। 5 दिन तक चले इस मेले में जहां पर 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां श्री नैना देवी  के दर्शन करके अपने नव वर्ष का शुभारंभ किया ।वहीं  माताजी के दरबार में श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर माता के दरबार में अपना  चढ़ावा अर्पित किया। मंदिर न्यास के काउंटर इंचार्ज विनय शर्मा ने बताया कि मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में  करीब  35 लाख रुपए नगद के साथ 40 ग्राम  सोना  तथा  साढ़े 3 किलो चांदी विभिन्न आभूषणों के रूप में  चढ़ावे में प्राप्त हुए हैं। वहीं, विदेशों से आए माता रानी के भक्तों  द्वारा  105 यूएसए डॉलर  तथा  10 धीराम  भी  मां को अर्पित किए गए हैं। 

सुख शांति से संपप्न हुआ नववर्ष मेला

वहीं, मेला अधिकारी राजकुमार ठाकुर ने बताया कि नए वर्ष का मेला सुख शांति के साथ संपन्न हो गया हैं और सभी विभागों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए गए थे। और लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने सपरिवार मां के दरबार में हाजरी लगाई।

श्रद्धालुओं को नहीं हुई मां नैनादेवी के दर्शनों में कोई परेशानी

वहीं, मंदिर न्यासी नीलम शर्मा ने कहा कि इस बार के मेले में मौसम ने भी भरपूर साथ दिया जिस कारण श्रद्धालुओं को मां नैनादेवी के दर्शनों में कोई भी परेशानी नही आई। उन्होंने कहा कि मां नैना देवी के प्रति देश ही नहीं विदेशों से भी शरधालुओं की आस्था बनी हुई है जिस कारण वर्ष भर यहां पर लाखों की संख्या में लोग अपनी पूजा अर्चनाएं करने पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें: ...

हिमाचल मुख्यमंत्री ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का किया शुभारंभ

 

यह भी पढ़ें: ...

हिमाचल CM की रैली में बड़ी घटना; ड्यूटी दे रहे IPS अफसर की अचानक मौत, देखें क्या हुआ?