America Lewiston Firing| अमेरिका में जमकर खून-खराबा, 22 लोगों की हत्या; शूटर ने अंधाधुंध गोलियां बरसा भून डाला, कई घायल

अमेरिका में जमकर खून-खराबा, 22 लोगों की हत्या; शूटर ने अंधाधुंध गोलियां बरसा भून डाला, कई घायल, अलर्ट जारी, राष्ट्रपति बाइडेन को बताया गया

America Lewiston Firing 22 Deaths News Update Today

America Lewiston Firing News Update Today

America Lewiston Firing: अमेरिका में गोलीबारी की वारदातें घटने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अब एक बार फिर एक बड़ी वारदात ने अमेरिका को दहला दिया है। अमेरिका के मेने राज्य स्थित लेविस्टन में करीब तीन सार्वजनिक जगहों पर एक शूटर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं हैं और 22 लोगों को भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। जबकि दर्जनों की संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं शूटर अब तक फरार है, उसे पकड़ा नहीं जा सका है। शूटर को पकड़ने के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। लेविस्टन पुलिस के साथ अन्य शहरों की पुलिस टीमें शूटर को खोज रहीं हैं। शूटर की पहचान कर ली है। शूटर का नाम रॉबर्ट कार्ड है। पुलिस ने उसकी तस्वीर जारी की है।

राष्ट्रपति बाइडेन को बताया गया

वहीं, इस बड़ी वारदात को लेकर पल-पल की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडेन तक पहुंचाई जा रही है। व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया कि, राष्ट्रपति को लेविस्टन हुई गोलीबारी के बारे में अब तक ज्ञात जानकारी के बारे में अवगत करा दिया गया है। आगे भी उन्हें अपडेट प्राप्त होते रहेंगे। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार शाम लगभग 6.56 बजे शूटर व्यवसायी जगहों पर घुसा। जिसमें एक बार एंड रेस्तरां भी शामिल था। शूटर ने यहां बड़े पैमाने पर गोलीबारी की और फरार हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि, शूटर रॉबर्ट कार्ड की तलाश की जा रही है, वह हथियारों से लैस रहता है और खतरनाक है। अधिकारियों ने कहा कि हम लेविस्टन में निवासियों से भी उसके बारे में जांच कर रहे हैं। सैकड़ों अधिकारी हैं जो जांच कर रहे हैं। बताया जाता है कि, रॉबर्ट कार्ड को पहले भी बाल अश्लीलता के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है और वह एक पंजीकृत यौन अपराधी है।

America Lewiston Firing News Update Today
America Lewiston Firing News Update Today