Alibaba Group will split into 6 business groups due to increase in shares know details

Alibaba Stock Jumps: अलीबाबा ग्रुप शेयर में बढ़ोतरी होने से 6 व्यावसायिक समूहों में करेगा विभाजित,जानें डिटेल्स

Alibaba Group will split into 6 business groups due to increase in shares know details

Alibaba Group will split into 6 business groups due to increase in shares know details

Alibaba Stock Jumps: अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह प्रमुख चीनी टेक फर्म को छह व्यावसायिक समूहों में विभाजित करेगा। कंपनी ने 28 फरवरी को इस बात की जानकारी दी है। हांग्जो-आधारित फर्म चीन के सबसे प्रमुख टेक दिग्गजों में से एक है, जिसमें क्लाउड कंप्यूटिंग, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यवसाय का संचालन शामिल हैं। अलीबाबा अपने व्यवसाय को छह स्वतंत्र रूप से संचालित संस्थाओं में विभाजित करने की योजना बना रहा है। 

अलीबाबा ने किया बड़ा ऐलान
अलीबाबा ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ग्रुप को अब 6 भागों में बांटा जाएगा। यह सभी कंपनियों आईपीओ के जरिए खुद फंड जेरेट भी करेंगी। इन कंपनियों के नाम क्लाउड इंटेलिजेंस ग्रुप, ताओबाओ टमॉल कॉमर्स ग्रुप, लोकल सर्विसेज ग्रुप, कैनियाओ स्मार्ट लॉजिस्टिक्स ग्रुप, ग्लोबल डिजिटल कॉमर्स ग्रुप और डिजिटल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप हैं। इन कंपनियों को मैनेज्मेंट के साथ सीईओ एमडी और डायरेक्टर्स अलग से होंगे। इसके अलावा डेनियल झांग अलीबाबा गुप के चेयरमैन और सीईओ पद पर काबिज रहेंगे। कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डैनियल झांग ने एक बयान में कहा कि यह कदम फंड जुटाने के साथ-साथ इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। अलीबाबा ने दावा किया कि इस कदम का उद्देश्य शेयरधारक मूल्य को अनलॉक करना और बाजार प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देना है। नई व्यवस्था के तहत, छह नई स्थापित इकाइयों में से प्रत्येक का प्रबंधन अपने स्वयं के सीईओ और निदेशक मंडल द्वारा किया जाएगा। जबकि झांग कंपनी के सीईओ के रूप में अपने पद पर बने रहेंगे वहीं, व्यक्तिगत व्यावसायिक इकाइयों के दिन-प्रतिदिन के संचालन को नए मैनेजमेंट को सौंप दिया जाएगा।

शेयरों में उछाल, एमकैप में 32 बिलियन डॉलर का इजाफा
इस खबर के बाद हॉन्गकॉन्ग के बाजारों में अलीबाबा के शेयरों में 16 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप में 32 बिलियन डॉलर यानी 2.63 लाख करोड़ से ज्यादा का बढ़ गया है। आंकड़ों को देखें तो 28 मार्च को कंपनी का शेयर 84.10 एचकेडी पर बंद हुआ था। उसके बाद आज जब बाजार ओपन हुआ तो 97 एचकेडी पर पहुंच गया। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 15 फीसदी की तेजी के साथ 95.20 हॉन्गकॉन्ग डॉलर पर कारोबार कर रहा है।