AIADMK No Alliance With BJP| तमिलनाडु में AIADMK का ऐलान- बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं, बयानबाजी से बढ़ा तनाव

BJP के लिए बुरी खबर! दक्षिण भारत में लगा झटका, AIADMK का ऐलान- अब गठबंधन नहीं, बयानबाजी से बढ़ा तनाव

AIADMK No Alliance With BJP Latest Updates

AIADMK No Alliance With BJP Latest Updates

AIADMK No Alliance With BJP: दक्षिण भारत में अपने पैर जमाने में लगी बीजेपी बड़ा झटका खा गई है। तमिलनाडु से बीजेपी के लिए बुरी खबर है। दरअसल, यहां ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने बीजेपी के साथ गठबंधन रखने से इंकार कर दिया है। AIADMK नेता डी जयकुमार ने सोमवार को इस बारे में ऐलान किया। डी जयकुमार ने कहा कि, AIADMK का BJP के साथ फिलहाल कोई गठबंधन नहीं है। जयकुमार ने कहा कि, अब अगर गठबंधन करने के बारे में सोचना भी होगा तो हम चुनाव के दौरान ही इसका फैसला करेंगे। जयकुमार ने बताया कि यह उनका निजी विचार नहीं है। यह पार्टी का रुख है।

डी जयकुमार ने कहा, तमिलनाडु में BJP प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई कुप्पुसामी AIADMK के साथ गठबंधन की इच्छा नहीं रखते हैं. हालांकि, BJP कार्यकर्ता ऐसा चाहते हैं। अन्नामलाई हमारे नेताओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं। वो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने योग्य नहीं हैं। क्या हमें अपने नेताओं की इतनी आलोचना बर्दाश्त करनी चाहिए? नहीं. हम और अपने नेताओं की आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते। डी जयकुमार ने कहा कि हम अपने नेताओं पर लगातार आलोचना स्वीकार नहीं कर सकते। अन्नामलाई पहले ही हमारी नेता जयललिता की आलोचना कर चुके हैं।

बता दें कि, तमिलनाडु में राजनीति DMK और AIADMK के बीच घूमती है। DMK कांग्रेस के साथ है, अभी तक AIADMK BJP के साथ थी लेकिन अब नहीं। AIADMK और BJP में राहें अलग-अलग होने से DMK कांग्रेस को फायदा पहुंच सकता है। मालूम रहे कि, AIADMK स्व. जयललिता की पार्टी है। जयकुमार ने कहा, इस फैसले से हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है। लेकिन बीजेपी यहां हमारे बिना कदम नहीं रख सकती। BJP को यहां अपना वोट बैंक पता है। बीजेपी यहां हमारी वजह से जानी जाती हैं। फिलहाल, अब यह लग रहा है कि AIADMK और बीजेपी के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। मसलन, TN BJP President के बयान पर तलवारें खिंची हैं! इसके साथ ही सनातन मामले पर भी बीजेपी के नेताओं के कड़े रुख ने गठबंधित पार्टियों को परेशान कर रखा है।