लवमैरिज के बाद देवर संग भाग गई पत्नी, बौखलाए पति ने चाकू गोदकर दी हत्या, प्रेमी भी हुआ जख्मी
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

लवमैरिज के बाद देवर संग भाग गई पत्नी, बौखलाए पति ने चाकू गोदकर दी हत्या, प्रेमी भी हुआ जख्मी

Husband Killed his Wife

Husband Killed his Wife

Husband Killed his Wife: उत्तर प्रदेश के हाथरस से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक पिता ने चाकू से गोदकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली हुई है. आरोपी पति ने पत्नी के प्रेमी पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के नगला कली गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतका का पहचान अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में रहने वाली गौरी के तौर पर हुई है. गोरी ने तीन साल पहले कासगंज के रहने वाले आदित्य नाम के युवक से लव मैरिज की थी, लेकिन चार महीने से वह आदित्य के ममेरे भाई करण यानी देवर के साथ प्रेम संबंध में थी. 26 जून से गौरी और करण अपने रिश्तेदार के यहां नगला कली गांव में रह रहे थे.

पति ने की पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या

इस बीच पति को पत्नी के गांव में चोरी छिपे रहने की सूचना लग गई. इसके बाद पति अपने तीन साथियों के साथ नगला कली गांव पहुंच गया और पत्नी और उसके प्रेमी पर चाकू से वार कर दिया. हमले में पत्नी की मौत हो गई और प्रेमी घायल हो गया. वारदात में आरोपी पति के साथ आया एक अन्य युवक भी घायल हुआ है. घायल प्रेमी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है.

महिला का प्रेमी घायल

जबकि आरोपी पति के साथ आए घायल युवक को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल आरोपी पति अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है.