हेरा फेरी के बाद अब वेलकम 2 की शूटिंग में भी आई दिक्कत, अब क्या करेंगें अक्षय कुमार?
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

हेरा फेरी के बाद अब वेलकम 2 की शूटिंग में भी आई दिक्कत, अब क्या करेंगें अक्षय कुमार?

वेलकम टू द जंगल

 

welcome 2: अक्षय कुमार द्वारा समर्थित हेरा फेरी 3 से परेश रावल के बाहर होने के बाद , रिपोर्ट्स का दावा है कि अक्षय कुमार की आगामी कॉमेडी वेलकम टू द जंगल में भी रुकावटें आ रही हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि कुछ अभिनेताओं ने फिल्म छोड़ दी है, जिसमें कई स्टार कलाकार हैं। साथ ही, क्रू मेंबर्स को बकाया भुगतान न किए जाने का भी दावा किया गया है, जिससे फिल्म के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं, जो अभी प्रोडक्शन स्टेज में है।

 

Welcome 2 की शूटिंग पर लगा ब्रेक

 

पिछले महीने से शूटिंग में देरी की बात स्वीकार करते हुए अब नए दावे सामने आए हैं। एक खबर के अनुसार फिल्म की टीम से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शूटिंग रोक दी गई थी। बताया जा रहा है कि अगला शेड्यूल कश्मीर में होना था। सूत्र ने बताया, "वेलकम टू द जंगल की 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। शेष 30 प्रतिशत शूटिंग कश्मीर में होनी थी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण पहलगाम हमले के कारण योजना आगे बढ़ा दी गई।”इससे पहले, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मौद्रिक मुद्दों के कारण फिल्म की शूटिंग बंद कर दी गई थी। रिपोर्ट में एक सूत्र का हवाला देते हुए कहा गया, "फिल्म अब डेढ़ साल से अधिक समय से फ्लोर पर है। अभिनेताओं और उनके कर्मचारियों को बकाया भुगतान न करने के मुद्दे भी हैं। मूल रूप से कास्ट किए गए कुछ अभिनेता इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं।

 

कौन कौन आयेंगे नज़र?

इसमें अक्षय कुमार , संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, जाकिर हुसैन, आफताब शिवदासानी, शारिब हाशमी, मानुषी छिल्लर, तमन्ना, यशपाल शर्मा, राहुल देव, फरीदा जलाल, कृष्णा अभिषेक, सुप्रिया कार्णिक, मनोज शामिल हैं। पाहवा, मुकेश तिवारी, कीकू शारदा, मीका सिंह, इनामुलहक, दलेर मेहंदी, वृही कोडवारा और रणदीप हुडा।