12 साल बाद फिर एक बड़ा मौका, तब जीते थे कप और आज श्रीलंका को हराकर रोहित करना चाहेंगे सेमीफाइनल की सीट पक्की
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

12 साल बाद फिर एक बड़ा मौका, तब जीते थे कप और आज श्रीलंका को हराकर रोहित करना चाहेंगे सेमीफाइनल की सीट पक्की

World Cup 2023 India vs Sri Lanka

World Cup 2023 India vs Sri Lanka

World Cup 2023 India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया इस मैच को जीतते ही विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगी. इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम बाहर हो जाएगी. भारत ने करीब 12 साल पहले यहीं पर श्रीलंका को हराकर उससे खिताब जीता था. टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2011 का खिताब जीता था. अब भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है.

भारत ने विश्व कप 2023 में अब तक छह मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं. टीम इंडिया अब श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं श्रीलंकाई टीम हार के साथ ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. श्रीलंका की टीम फिलहाल छठे नंबर पर है. उसने 6 में से 2 मैच जीते हैं और उसके पास 4 पॉइंट्स हैं. श्रीलंका को भारत के बाद बांग्लादेश न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है. 

भारत-श्रीलंका के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने 12 साल पहले इसी मैदान पर श्रीलंका को फाइनल मैच में हराकर खिताब जीता था. टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान के साथ 274 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने सिर्फ 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था. उसके लिए गौतम गंभीर ने 97 रनों की शानदार पारी खेली थी. महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे. धोनी ने 79 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे.

टीम इंडिया के पास अब सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. भारत को इस मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला के लिए मैदान पर उतरना है. 

यह पढ़ें:

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का चमत्कारी प्रदर्शन, श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा

20 साल का इंतजार हुआ खत्म, भारत ने अंग्रेजों से वसूला 'लगान'; 100 रन से मात देकर वर्ल्ड कप से किया बाहर

विश्व कप: भारत की लगातार छठी जीत, इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया