एडवोकेट पवन शर्मा सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी सैक्टर 38 के होगे चेयरमैन
Advocate Pawan Sharma will be the Chairman
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। मंगलवार को एडवोकेट पवन शर्मा सोशल वेलफेयर सोसाइटी सैक्टर 38 का चेयरमैन और रमेश आहूजा को महासचिव नियुक्त किया है।यह नियुक्ति यूटी चंडीगढ़ एडवाइजरी कमेटी के सदस्य बीएम खन्ना ने की है।बता दे कि हाल ही में सर्वसम्मति से सोशल वेलफेयर सोसाइटी सैक्टर 38 का प्रधान चुना गया था। खन्ना का कहना है कि जल्द ही वह अपनी कार्यकरणी घोषित करेंगे।और पहले की तरह एरिया के लोगों की भलाई का काम करेंगे।