BREAKING
महेंद्र भट्ट बने उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष; लगातार दूसरी बार पार्टी की कमान, निर्विरोध चुने गए, घोषणा होते ही CM धामी ने मुंह मीठा कराया राजीव बिंदल बने हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष; प्रदेश में फिर से मिली पार्टी की कमान, जेपी नड्डा के करीबी माने जाते, कार्यकर्ताओं में जोश LPG सिलेंडर आज से इतना सस्ता; जुलाई के पहले दिन ही कीमत में बड़ी कटौती, इस राहत के बाद अब कितने रुपये खर्च करने होंगे 3 साल तक खुद को घर में कैद रखा; यह इंजीनियर अकेलेपन और डिप्रेशन से गंदगी के ढेर में जीता रहा, अब इस हालत में बाहर निकाला गया NHAI की वेबसाइट पर लिस्‍ट हुआ Annual Fastag Pass, रिचार्ज के बाद एक साल तक मिलेगी Toll Tax से राहत

कार्मल कान्वेंट स्कूल हादसे से प्रशासन ने नहीं लिया सबक, सेक्टरा-47 में गिरा पेड़, बड़ी घटना टली

Sector-47

चंडीगढ़।  प्रशासन ने हाल ही में कार्मल कान्वेंट स्कूल में हुए हादसे से अब तक कोई सबक नहीं लिया है। मंगलवार को सेक्टर-47 स्थित आयुष के हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर के बाहर लगे एक नीम के पड़े के गिरने बड़ा हादसा होते होते बच गया। 
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-47 स्थित आयुष के हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर के पास मैदान में हर रोज सुबह-सुबह करीब 20-25 लोग योगाभ्यास करने आते हैं। मंगलवार को बारिश के चलते लोग योगाभ्यास करने नहीं आ सके। जिस कारण बड़ा हादसा टल गया। 

आयुष सेंटर की डॉक्टर दिलप्रीत कौर ने बताया कि सुबह के समय यह घटना हुई। जिस जगह पेड़ गिरा, वहां पर दिन के समय लोग योग करते हैं। आज सुबह बारिश के चलते जगह गीली थी। ऐसे में लोग नहीं आए थे। घटना की जानकारी सुबह ही चंडीगढ़ प्रशासन के हॉर्टिकल्चर विभाग को दे दी गई थी। हालांकि दोपहर डेढ़ बजे के लगभग हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मी पेड़ को हटाने के लिए पहुंचे। वार्ड नंबर 21 में यह डिस्पेंसरी आती है।
 

वार्ड के पार्षद जसबीर सिंह लाडी ने कहा कि बीते रोज उन्होंने अपने वार्ड में खतरा बने कई पेड़ों  की जानकारी प्रशासन के एक्सईएन को दी थी। हालांकि मामले में प्रशासन के अफसरों का रवैया काफी हैरान करने वाला होता है। वार्ड का चुना हुआ नुमाइंदा होने के नाते लोग उनके पास शिकायतें लेकर आते हैं, मगर अफसर कार्रवाई नहीं करते। हाल ही में कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में हुआ हादसा गवाह है, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया

चंडीगढ़ में कार्मल कान्वेंट स्कूल में घटे हादसे के बाद अब बाकी स्कूलों प्रशासन खराब पेड़ों का सर्वे कर चुका है। हालांकि स्कूलों के बाहर भी कई ऐसे पेड़ हैं जो खतरा बने हुए हैं। सेक्टर 7 स्थित केबीडीएवी स्कूल के बाहर एक दीमक लगा पेड़ मौजूद है जो कभी भी गिर सकता है। बच्चे रोजाना इसके पास से होकर गुजरते हैं। प्रशासन के अफसरों को इस पर भी ध्यान देने की ज़रुरत है। इसी तरह कई और दीमक लगे खोखले पेड़ शहर में मौजूद हैं।