एंटी ड्रंकन ड्राइव नाके पर हुआ हादसा, एक युवक की मौत, 2 दोस्त जख्मी

एंटी ड्रंकन ड्राइव नाके पर हुआ हादसा, एक युवक की मौत, 2 दोस्त जख्मी

Accident at an Anti-Drunk Driving Checkpoint

Accident at an Anti-Drunk Driving Checkpoint

परिवार का आरोप नाके पर पुलिस ने बाइक के सामने फंसाया बैरिकेड तभी हुआ हादसा

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Accident at an Anti-Drunk Driving Checkpoint: 
चंडीगढ़ से पंचकूला में एक क्लब में पार्टी मनाने आए 3 युवकों की बाइक देर रात 2 बजे सेक्टर 7/18 रोड पर लगाए एंटी ड्रंकन ड्राइविंग के नाके पर बैरिकेडिंग से टकरा गई। इस हादसे में एक 21 साल के युवक की मौत हो गई और 2 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों का अस्पताल में मेडिकल करवाया, जिसमें दो युवकों के नशे में होने की पुष्टि हुई। सेक्टर 7 थाना पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए केस दर्ज किया। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान हनी उर्फ लवली (21) और उसके दो दोस्तों की विशाल (20) और लक्षित की (21) के रूप में हुई। तीनों सेक्टर 25 चंडीगढ़ के निवासी हैं। हनी गायक था और हार्मोनियम बजाने का काम करता था। हादसे के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान थाना एसएचओ राजेश ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के नजदीक लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की जांच की।

Accident at an Anti-Drunk Driving Checkpoint

तीनों बिना हेलमेट, नाके से निकलने की कोशिश में हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हनी, विशाल और लक्षित देर रात को बाइक पर बिना हेलमेट चंडीगढ़ से पंचकूला में हाउसिंग बोर्ड के रास्ते एंटर हुए। तब बाइक स्पीड में थी। बाइक लक्षित चला रहा था और हनी सबसे पीछे बैठा था। ओवर स्पीड में नाके से भागने की कोशिश की। पहला बैरिकेड पार करते ही बाइक अनियंत्रित हुई, जिससे लक्षित के हाथपर चोट लगी। बाइक स्पीड में थी तो अचानक एक और बैरिकेड सामने आ गया बाइक की टक्कर होते ही हनी का सिर उससे टकराया और वह चलती बाइक से नीचे गिरा। इसके बाद नाका क्रॉस करने के बाद बाइक कुछ दूर जाकर गिर गई। उस पर सवार लक्षित और विशाल सड़क पर गिरे। यह देख पुलिस उनकी तरफ भागी। इसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने हनी को देखकर मृत घोषित कर दिया। 

Accident at an Anti-Drunk Driving Checkpoint

परिवार का आरोप पुलिस ने बाइक के आगे फंसाया बैरिकेड

हनी की मौत के बाद परिवार ने नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों में पीड़ित मां और मृतक के भाई ने आरोप लगाए कि कर्मचारियों ने जबरन रोकने के लिए बाइक के सामने बैरिकेड फंसाया जिससे हनी का सिर बैरिकेड से टकराया और उसकी मौत हो गई। 

युवक नशे में थे

पुलिस ने बाइक चालक लक्षित और विशाल का अस्पताल में मेडिकल करवाया, जिसमें उनके नशे में होने की पुष्टि हुई। सेक्टर 7 थाना के एसएचओ मौके पर पहुंचे। मीडिया को मृतक के भाई ने बताया कि यह हादसा देर रात को करीब दो बजे घटित हुआ। तब वह घर पर था। उसे किसी की कॉल आई कि आपके भाई का एक्सीडेंट हो गया। जब उन्होंने पूछा कि कहां और कैसे एक्सीडेंट हुआ है तो लड़के ने कहा कि पुलिस वालों ने बैरिकेड आगे अड़ा दिया। युवक गोलू ने उसे सेक्टर 26 में बुलाया। हनी घर से बोल कर गया था कि वह काम पर जा रहा है। उसके साथ दो दोस्त थे। यह बात सुनते ही वह मां और अन्य परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचा। तब तक डॉक्टर हनी को मृत घोषित कर चुके थे। एसएचओ ने परिजनों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही जांच का आश्वासन दिया। थाना में पुलिस ने केस दर्ज किया। रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम होगा।