ACB arrests Tehsildar for accepting bribe:

हरियाणा के गुरुग्राम ACB ने तहसीलदार को रिश्वत लेते पकड़ा: 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में कार्रवाई

undefined

ACB arrests Tehsildar for accepting bribe:

ACB arrests Tehsildar for accepting bribe:  गुरुग्राम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने चुनाव तहसीलदार रोहित सुहाग को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में उसके सहायक सौरभ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

गुरुग्राम एसीबी ऑफिस को दी शिकायत में ट्रांसपोर्टर ने आरोप लगाया था साल 2024 के विधानसभा चुनाव में उपायुक्त गुरुग्राम द्वारा उसकी गाड़ियां लगाई गई थी। उसे सरकार द्वारा तय दर अनुसार भुगतान करना था। भुगतान बिल उपायुक्त गुरुग्राम द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय को भेजा गया।

पुलिस विभाग गुरुग्राम से बिलों की अदायगी करवाने के लिए चुनाव कार्यालय जिला गुरुग्राम से एनओसी प्राप्त करना होता है। भुगतान के लिए जरूरी एनओसी जारी करने के बदले तहसीलदार रोहित सुहाग और उसके सहायक ने 3.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। कई बार निवेदन करने पर उन्होंने रकम घटाकर 2 लाख रुपए करने की बात कही। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने ट्रैप लगाया और आरोपी तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।