AAP Suffers Major Setback as Two Councillors Join BJP
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, दो पार्षदों ने भाजपा का दामन थामा!

AAP Suffers Major Setback as Two Councillors Join BJP

AAP Suffers Major Setback as Two Councillors Join BJP

नई दिल्ली, 17 जनवरी: AAP Councillors Join BJP Ahead of Delhi Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) को एक बड़ा झटका लगा है। 'आप' के दो पार्षद, रविंद्र सोलंकी और नरेंद्र गिरसा, शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। रविंद्र सोलंकी बपरोला वार्ड से नगर निगम पार्षद हैं, जबकि नरेंद्र गिरसा ने मंगलापुरी वार्ड से चुनाव में जीत हासिल की थी। दोनों नेताओं ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पश्चिमी दिल्ली के सांसद कमलजीत सहरावत की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली।

सांसद सहरावत ने किया पार्टी बदलने का कारण स्पष्ट

यह दोनों पार्षद कमलजीत सहरावत के लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। सांसद ने इस मौके पर कहा कि सोलंकी और गिरसा आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे, लेकिन अब वे अरविंद केजरीवाल की नीतियों से मोहभंग हो चुके हैं। सहरावत ने कहा, "इन दोनों नेताओं ने पार्टी नहीं बदली, बल्कि केजरीवाल ने अपनी राजनीति और नीतियों को बदल लिया है, जिसकी वजह से उन्हें पार्टी बदलने को मजबूर होना पड़ा।"

भाजपा अध्यक्ष ने चुनावी समय को लेकर किया दावा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख 5 फरवरी नजदीक आएगी, वैसे-वैसे अधिक लोग भाजपा में शामिल होंगे, जो दिल से दिल्ली की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सोलंकी और गिरसा ने अपने-अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य किए हैं और अब वे भाजपा के मंच से और भी बेहतर काम करेंगे।

दोनों पार्षद के भाजपा में शामिल होने के बाद चुनावी माहौल गरमाया

यह घटना उस समय हुई है, जब दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए वोट 5 फरवरी को डाले जाएंगे।