आप ने हरियाणा 86 विधानसभाओं में चलाया बिजली आंदोलन:अनुराग ढांडा

आप ने हरियाणा 86 विधानसभाओं में चलाया बिजली आंदोलन:अनुराग ढांडा

Electricity Movement

Electricity Movement

प्रदेश के 5201 गांवों में की 4724 जनसभाएं 
अब तक 4454 जगहों पर जलाए बिजली के बिल
सरकार बनने पर हरियाणा में भी देंगे 600 यूनिट फ्री बिजली

चंडीगढ़, 17 अगस्त। Electricity Movement: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के 86 विधानसभा क्षेत्रों में बिजली आंदोलन पूरा करने का दावा किया है। आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा तथा पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में बिजली आंदोलन पर रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि आप ने 30 जुलाई से हरियाणा में बिजली आंदोलन शुरू किया है। 

अब तक 86 विधानसभाओं में बिजली आंदोलन चलाया है और नूंह हिंसा व बाढ़ की वजह से चार विधानसभाओं में ये आंदोलन अभी शुरु नहीं किया गया है। अभी तक 5201 गांवों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा चुका है। इसके तहत अब तक 4724 जनसभाएं की जा चुकी हैं। प्रदेश में 4454 जगहों पर लोगों ने आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर बिजली बिल को जलाया है।

Electricity Movement

उन्होंने कहा कि 10 लोकसभाओं में से अंबाला लोकसभा में सबसे ज्यादा 1062 जगहों पर ये अभियान चलाया गया है। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के गांवों में सबसे ज्यादा डोर टू डोर कैंपेन चलाया गया है। 

पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि पंजाब में सरकार बनने के बाद 600 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एक महीने में 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर हरियाणा के लोगों को पंजाब से ज्यादा महंगे बिजली बिलों का भुगतान करना पड़ता है। इसके अलावा पंजाब में 15325 मेगावाट रिकॉर्ड तोड सप्लाई किसानों को दी है और 15 लाख ट्यूबवेल के कनेक्शन का बिजली बिल जीरो आता है। पंजाब मे स्माल इंडस्ट्री का 5 रुपये 37 पैसे प्रति यूनिट और हरियाणा में 6 रुपये 36 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से पंजाब से महंगी बिजली दी जाती है। इसी प्रकार मीडियम इंडस्ट्री को 5.50 रुपये और हरियाणा में 6.40 रुपये प्रति यूनिट और लार्ज इंडस्ट्री को पंजाब में 5.49 रुपये और हरियाणा में 6.65 रुपये प्रति यूनिट बिजली दी जाती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही पंजाब की तरह मुफ्त बिजली दी जाएगी।

यह पढ़ें:

भूपेंद्र हुड्डा की सुरजेवाला को सीख, देखें क्या बोले पूर्व सीएम 

हरियाणा के तीन पुलिसकर्मियों को जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक के लिए चुना गया

हरियाणा के डीजीपी शत्रु जीत कपूर पदभार संभालते ही एक्शन मोड में