आमिर बना अमित... शुभांगी से करना चाहता था दूसरी शादी, पहली पत्नी गुलअफशा की एंट्री से मचा हंगामा

आमिर बना अमित... शुभांगी से करना चाहता था दूसरी शादी, पहली पत्नी गुलअफशा की एंट्री से मचा हंगामा

Love Jihad in Moradabad

Love Jihad in Moradabad

मुरादाबाद। Love Jihad in Moradabad: हिंदू युवती से शादी करने के लिए मुगलपुरा के प्रिंस रोड निवासी आमिर अली ने अपना नाम अमित माहेश्वरी रख लिया था। साथ ही दावा किया था कि उसने हिंंदू धर्म अपना लिया है। इसके बाद जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग की। पुलिस की जांच में पता चला कि आमिर उर्फ अमित माहेश्वरी विवाहित है और एक बेटी भी है। शहर के कालेज में पढ़ाई करने वाली कासगंज की युवती से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है। मामले की जानकारी होने पर युवक की पत्नी ने युवती पर पति को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। इसके बाद बुधवार को पीड़ित पत्नी की तहरीर पर आमिर सहित उसके सात स्वजन पर दहेज उत्पीड़न की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

आम‍िर ने डीएम को पत्र ल‍िखकर दी थी जानकारी (Aamir gave information by writing a letter to DM)

आरोपी आमिर ने तीन जुलाई 2023 को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मतांतरण कर अपना नाम अमित माहेश्वरी करने की जानकारी दी थी। इसके बाद उसने सुरक्षा की मांग की। उसने पत्र में लिखा था कि वह हिंदू धर्म में आस्था रखता है, इसलिए इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है।

जांच में सामने आई ये बात (This thing came out in the investigation)

डीएम के आदेश पर पुलिस जांच को उसके घर पहुंची। पता चला कि वह शादीशुदा है। उसकी पत्नी गुलफ्शां ने पुलिस को बताया कि उनके पांच माह की एक बेटी भी है। जांच में हिंदू युवती से शादी करने के लिए ही उसके मतांतरण करने की बात सामने आई। आमिर उर्फ अमित वर्तमान में दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव की नौकरी कर रहा है।

आम‍िर की पत्नी ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप (Aamir's wife alleges dowry harassment)

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आरोपित की पत्नी गुलफ्शां ने मुगलपुरा थाने में तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में आरोपी आमिर अली, उसके पिता सैय्यद आरिफ अली, मां हमीदा बी, बहन लुबना परवीन, उजमा परवीन और जीजा इमरान अली के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी, मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुगलपुरा थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि पूरे मामले की जांच करके साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आमिर ने बंद किया फोन, परिवार से भी संपर्क नहीं (Aamir switched off the phone, no contact even with family)

आरोपी आमिर अली ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है। इस पहले भी वह किसी का कॉल नहीं उठा रहा था। वहीं परिवार के लोगों भी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं। जबकि पीड़ित पत्नी ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

यह पढ़ें:

कानपुर में बिजली के खंभे पर चढ़कर मौत की छलांग लगाते चार युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने लगाई फटकार

ज्योति उसे रास्ते से हटा दो... कहानी खत्म कर दो, कॉल रिकॉर्डिंग सामने आने पर बड़ी कार्रवाई!

यूपी के हर गांव में कम से कम एक हजार पौधे लगाने का हो प्रयास : मुख्यमंत्री योगी